मुंबई:सिमी ग्रेवाल ने हाल ही में अभिषेक बच्चन की एक पुरानी क्लिप अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. इस वीडियो में जूनियर बच्चन ने रिश्तों में वफादारी और कमिटमेंट के बारे में बात की. इस वीडियो को शेयर करते हुए सिमी ने कुछ ऐसा लिख दिया जिसे देखते ही लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया. जिसके बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी. आइए जानते हैं क्या था पोस्ट में.
अभिषेक ने की रिश्तों में कमिटमेंट और ईमानदारी की बात
सिमी ने अभिषेक ने पूछा कि क्या आपने ज्यादा लड़कियों को डेट किया है. इस पर अभिषेक ने कहा- नहीं, भले ही आप मुझे ओल्ड फैशन कहें लेकिन मैं मानता हूं कैजुअल रिलेशनशिप सही नहीं है. मुझे लगता है अगर आप किसी लड़की को कमिटमेंट नहीं दे सकते और उसके साथ लॉयल नहीं रह सकते तो रिलेशनशिप में भी मत जाइए. जिसके बाद सिमी ने पूछा कि आप एक इंसान में क्या क्वालिटी देखते हैं. इस पर अभिषेक ने कहा- बहुत सारी चीजें, लेकिन मैं किसी इंसान केईमानदार होने की क्वालिटी पसंद करता हूं.