दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अभिषेक-ऐश्वर्या के Divorce Rumours के बीच सिमी ग्रेवाल ने किया जूनियर बच्चन का सपोर्ट, ट्रोल होने पर डिलीट की पोस्ट - ABHISHEK AISHWARYA DIVORCE RUMOURS

एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच अपनी पोस्ट में जूनियर बच्चन का सपोर्ट किया है. पढ़ें खबर.

Simi Garewal
सिमी ग्रेवाल (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 4, 2024, 7:22 PM IST

मुंबई:सिमी ग्रेवाल ने हाल ही में अभिषेक बच्चन की एक पुरानी क्लिप अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. इस वीडियो में जूनियर बच्चन ने रिश्तों में वफादारी और कमिटमेंट के बारे में बात की. इस वीडियो को शेयर करते हुए सिमी ने कुछ ऐसा लिख दिया जिसे देखते ही लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया. जिसके बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी. आइए जानते हैं क्या था पोस्ट में.

अभिषेक ने की रिश्तों में कमिटमेंट और ईमानदारी की बात

सिमी ने अभिषेक ने पूछा कि क्या आपने ज्यादा लड़कियों को डेट किया है. इस पर अभिषेक ने कहा- नहीं, भले ही आप मुझे ओल्ड फैशन कहें लेकिन मैं मानता हूं कैजुअल रिलेशनशिप सही नहीं है. मुझे लगता है अगर आप किसी लड़की को कमिटमेंट नहीं दे सकते और उसके साथ लॉयल नहीं रह सकते तो रिलेशनशिप में भी मत जाइए. जिसके बाद सिमी ने पूछा कि आप एक इंसान में क्या क्वालिटी देखते हैं. इस पर अभिषेक ने कहा- बहुत सारी चीजें, लेकिन मैं किसी इंसान केईमानदार होने की क्वालिटी पसंद करता हूं.

सिमी ग्रेवाल ने डिलीट की पोस्ट

सिमी ग्रेवाल ने अभिषेक बच्चन की यह क्लिप शेयर करके अपने लोकप्रिय शो, Rendezvous with Simi Garewal के पुराने दिनों को फिर से याद किया. 2003 के इस इंटरव्यू में अभिषेक ने कमिटमेंट और लॉयल्टी की बात की. जिसे शेयर करते हुए सिमी ने लिखा- बॉलीवुड के सबसे अच्छे इंसानों में से एक. इसे शेयर करते ही कई फैंस सिमी पर भड़क गए. साथ ही उन्बहोंने ऐश्वर्या के साथ सहानुभूति जताई. जिसके बाद सिमी ने वो पोस्ट डिलीट कर दी.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अटकलें तब तेज हो गईं जब बच्चन परिवार ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दीं. अफवाहें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान फैलनी शुरू हुईं, जिसमें बच्चन परिवार एक साथ लेकिन ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग नजर आई.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details