दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: जब श्रद्धा कपूर ने किया सेल्स वुमन का काम, 10 हजार कमाने में 'स्त्री' की हालत हुई खराब - Shraddha Kapoor - SHRADDHA KAPOOR

Shraddha Kapoor Sales Woman: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने सेल्स वुमन बनकर एक शॉप में काम किया. हजार रुपये कमाने में एक्ट्रेस की हालात खराब हो गई. उन्होंने अपने इस खास एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 7:55 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 8:13 AM IST

मुंबई: श्रद्धा कपूर, बॉलीवुड की एक ऐसी स्टार किड हैं, जिन्हें अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए किसी फिल्म या प्रोग्राम की जरुरत नहीं होती. वे अपने अतरंगी अंदाज से फैंस को एंटरटेन करने के साथ-साथ खुशियां बांटती रहती हैं. हाल ही में 'स्त्री' एक्ट्रेस ने अपना एक अनुभव साझा किया है, जिसकी एक छोटी-सी झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. उन्होंने एक शॉप में सेल्स वुमन का काम किया है. उन्होंने इस काम को टफ बताया है. अपने इस काम के लिए एक्ट्रेस ने फैंस से मार्क्स भी मांगे हैं.

बीते सोमवार (22 अप्रैल) को श्रद्धा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया. वीडियो की शुरुआत में एक्ट्रेस को व्हाइट ड्रेस, जिसे उन्होंने कलरफुल स्टॉल के साथ पेयर किया था, में एक धनराशि बताती हुई नजर आती हैं. वह कहती हैं, 'एक सेल्स वुमन के तौर पर मेरी पहली बिक्री का अमाउंट. सेल्स लगता आसान है, होता बहुत मुश्किल है. ये देखो...'

आगे वीडियो में श्रद्धा को कैजुअल ड्रेस में एक शॉप के गेट पर खड़े ग्राहकों का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वे एक महिला को ज्वेलरी खरीदने में मदद करती हुई दिखती हैं. वे उनको सलाह भी देती हैं कि वे कौन-सी ज्वेलरी लें, जो किसी भी ड्रेस पर सूट करेगा. इस वीडियो को साझा करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा है, '10 में कितने मार्क्स ? पुणे के स्टोर में मेरा पहला बिक्री.'

वीडियो के लास्ट में श्रद्धा कहती हैं, 'मेरा फर्स्ट टाइम था, आप लोग करोगे तो पता चलेगा. सभी सेल्स वर्कर को हैट्स ऑफ.' इस दौरान वे अपने फैंस को लर्निंग टिप्स भी देती नजर आई. 'आशिकी-2' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने सेल्स वुमन के तौर पर 10,900 रुपये का बिक्री किया.

एक्ट्रेस के पोस्ट पर काफी मजेदार कमेंट्स आए हैं. एक फैन ने लिखा है, 'अगर 10 माई से 100 दे सकते हैं तो माई 100 दूंगा जी आप को.' एक दूसरे ने लिखा है, '10/100000000 .' वहीं, कुछ फैंस ने मजाकिया अंदाज में प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मांगते हुए दिखें.

वर्क फ्रंट
श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अगली बार हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' में राजकुमार राव के साथ अभिनय करती दिखेंगी, फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी होंगे. 'स्त्री' 2018 में रिलीज हुई और इसे ब्लॉकबस्टर रही. सीक्वल इस साल अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 23, 2024, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details