मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के करोड़ों फैंस हैं, वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ एंटरटेनिंग और फनी शेयर करती रहती हैं. वहीं फैंस भी उनके कंटेट को काफी पसंद करते हैं और श्रद्धा के हर एक अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते हैं साथ ही उनके पोस्ट, स्टोरीज को काफी एंजॉय भी करते हैं. अब हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. दरअसल वे अपनी माउंटेन ट्रिप पर हैं जहां से उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने एक मजेदार चैलेंज भी दिया जिस पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आए हैं.
श्रद्धा ने दिया ये चैलेंज
चिलचिलाती गर्मी के बीच, श्रद्धा कपूर ने हाल ही में भारत के शांत माउंटेन ट्रिप की. रविवार को, उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में वे अपनी ट्रिप को काफी एंजॉय कर रही हैं. वहीं फैंस भी श्रद्धा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन तस्वीरों से ज्यादा उनके कैप्शन ने फैंस का ध्यान खींचा, दरअसल तस्वीरें शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'किसकी मजाल मुझे पहाड़ों से वापस ले जाए'.