मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हाल ही में एक कार्यक्रम के लिए लखनऊ गईं हुई थी जहां वापस आते वक्त फैंस उनसे मिलने पहुंचे. उनके फैंस से मिलने के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और लोग उन्हें रियल स्टार बुलाने लगे. दरअसल श्रद्धा अपने फैंस से मिली ही नहीं बल्कि उन्हें गले से भी लगाया. उन्होंने अपने एक्साइटेड फैंस को गले लगाकर उन्हें खुश कर दिया. भीड़ के साथ उनकी बातचीत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. जिन पर नेटिजन्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल
इंस्टाग्राम पर एक फैन अकाउंट द्वारा शेयर की गई एक क्लिप में, श्रद्धा को अपने फैंस को गले लगाते हुए देखा जा सकता है, जिससे सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी सराहना कर रहे हैं. आपको बता दें कि श्रद्धा एक फुटवियर कलेक्शन लॉन्च करने के लिए लखनऊ में थीं. फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्त्री 2' के प्रमोशन में बिजी हैं.