दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जब अचानक अजमेर शरीफ पहुंचे थे शाहरुख खान, फैंस की भीड़ में 'किंग खान' का हो गया था बुरा हाल - SHAH RUKH KHAN

सेलेब्स सिक्योरिटी के संभालने वाले यूसुफ इब्राहिम ने बताया है कि शाहरुख खान को देख उनके फैंस के बेकाबू हो गए थे.

Shah Rukh khan
शाहरुख खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 11, 2025, 11:01 AM IST

Updated : Jan 11, 2025, 12:13 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड सेलेब्स के बॉडीगार्ड ने अपने हालिया इंटरव्यू में कई स्टार्स के बारे में खुलकर बोला है. इसमें शाहरुख खान की अजमेर शरीफ यात्रा, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी से जुड़ी कुछ बातों पर खुलासा किया है. साथ ही रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पर भी बोला है. बात कर रहे हैं बॉलीवुड सेलेब्स के बॉडीगार्ड यूसुफ इब्राहिम की जिन्होंने शाहरुख खान के साथ अजमेर शरीफ तक का सफर किया था.यूसुफ इब्राहिम ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है.

दरअसल, यूसुफ इब्राहिम ने बताया कि जब लोगों को पता चला कि शाहरुख खान अजमेर शरीफ आने वाले हैं, तो यहां उनके फैंस की भारी भीड़ जुट गई थी और शाहरुख खान के आते ही फैंस के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया था. इसके बाद पुलिस को स्थिति को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था. यूसुफ इब्राहिम ने बताया कि शाहरुख खान ने आईपीएल के दौरान अजमेर शरीफ जाने का प्लान बनाया था, लेकिन वो तारीख सही नहीं थी, वो दिन शुक्रवार का था और दोपहर के 12.30 बजे थे, जोकि नमाज का टाइम होता है, ऐसे समय में यहां 10 से 15 हजार लोग पहुंचते हैं, यहां भीड़ इतनी बढ़ गई की शाहरुख की टीम के पसीने छूट गए'.

सेलेब्स सेलिब्रिटी ने आगे बताया, यह बात पूरे शहर में फैल गई थी कि शाहरुख खान दरगाह में आने वाले हैं, वहीं, भीड़ में धक्के लग-लग हम दरगाह के अंदर तक गए, फिर धक्का-मुक्की के बीच कार तक पहुंचे, भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था, लेकिन शाहरुख खान पूरी तरह से शांत रहे'. यूसूफ ने कहा कि इसमें किसी की कोई गलती हैं, शाहरुख खान के फैंस की ऐसी दिवानगी हमेशा से देखी जाती रही है.

Last Updated : Jan 11, 2025, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details