दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : इस विदेशी सीरीज में आया शाहरुख खान का नाम, फैंस ने वीडियो शेयर कर जताई खुशी - Shah Rukh Khan - SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम इस विदेशी सीरीज में आया है. अब किंग खान के फैंस इस सीरीज का वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (Image- X Handle)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 9:50 AM IST

मुंबई :शाहरुख खान ग्लोबल स्टार हैं, यह बताने की जरुरत नहीं है. शाहरुख की फैन फॉलोइंग दुनिया के कोने-कोने में फैली है. बाहर के कई देशों में इंडिया को शाहरुख खान के नाम से जाना जाता है. वहीं, कई हॉलीवुड स्टार्स भी शाहरुख खान के दिवाने हैं. अब शाहरुख का नाम विदेशी सीरीज में भी गूंजने लगा है. दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई विदेशी सीरीज इंटरव्यू विद वैंपायर सीजन 2 में शाहरुख खान का नाम सामने आया है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सीरीज इंटरव्यू विद वैंपायर सीजन 2 का इस सीन चल रहा है. इस वीडियो में एरिक बोगोसियान का कैरेक्टर डैनियल मोलॉय एक जोक पास करते हैं, जिसमें शाहरुख खान का नाम लेते सुनाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है और शाहरुख खान के फैंस इस पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

बता दें, यह सीरीज एने राइस की किताब, जोकि इसी नाम से है, ली गई है. यह पिशाच लुई डी पॉइंट डू लैक (जैकब एंडरसन) और उसके रहस्यमय मेकर, लेस्टैट डी लायनकोर्ट (सैम रीड) के बीच गहन रोमांस की बात करती है. सीज़न 2 में, लुईस 2022 में पत्रकार मोलॉय को अपनी जीवन कहानी बताना जारी रखे हुए है.

शाहरुख खान को पिछली बार फिल्म डंकी में देखा गया था. इसके बाद से साल 2024 में किंग खान ने अपनी नई फिल्म का एलान नहीं किया है. गौरतलब है कि शाहरुख डायरेक्टर सुजॉय घोष की एक्शन थ्रिलर फिल्म किंग में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम रोल प्ले करेंगी.

ये भी पढ़ें : KKR के मालिक शाहरुख खान का टीम के साथ कैसा है व्यवहार, गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा - IPL 2024


ABOUT THE AUTHOR

...view details