मुंबई :शाहरुख खान ग्लोबल स्टार हैं, यह बताने की जरुरत नहीं है. शाहरुख की फैन फॉलोइंग दुनिया के कोने-कोने में फैली है. बाहर के कई देशों में इंडिया को शाहरुख खान के नाम से जाना जाता है. वहीं, कई हॉलीवुड स्टार्स भी शाहरुख खान के दिवाने हैं. अब शाहरुख का नाम विदेशी सीरीज में भी गूंजने लगा है. दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई विदेशी सीरीज इंटरव्यू विद वैंपायर सीजन 2 में शाहरुख खान का नाम सामने आया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सीरीज इंटरव्यू विद वैंपायर सीजन 2 का इस सीन चल रहा है. इस वीडियो में एरिक बोगोसियान का कैरेक्टर डैनियल मोलॉय एक जोक पास करते हैं, जिसमें शाहरुख खान का नाम लेते सुनाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है और शाहरुख खान के फैंस इस पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.