हैदराबाद : बॉलीवुड में शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती के बारे में तो सब जानते ही हैं. हालांकि कई बार दोनों के बीच मनमुटाव भी हुआ, लेकिन बॉलीवुड की इस करण-अर्जुन की जोड़ी आज भी सलामत है. कभी शाहरुख तो कभी सलमान एक-दूजे की फिल्मों में कैमियो करते दिखते हैं. अब इन दो सुपरस्टार को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव ने शॉकिंग खुलासा किया है. गोविंद नामदेव कई फिल्मों में अपने विलेन के रोल से मशहूर हैं.
शाहरुख खान के साथ अनुभव
एक इंटरव्यू में गोविंद नामदेव ने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. गोविंद ने साल 2000 में शाहरुख खान के साथ फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में काम किया था.
इंटरव्यू के मुताबिक, नामदेव ने पहले शाहरुख खान के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके काम करने का तरीका अलग है. एक्टर ने कहा, 'शाहरुख बिना रुके-थके काम करते रहते हैं, वह 4 घंटे सोते हैं, और अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में सोचते हैं, मैंने कई काम करने वालों के बारे में सुना है, लेकिन शाहरुख अलग हैं और उन्हें सिर्फ अपने काम की धुन होती है, मैंने शाहरुख के बारे में ऐसा सुना ही था और जब साथ में काम किया तो यकीन हो गया.
एक्टर ने आगे कहा, 'शाहरुख खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे और उन्होंने हम सभी के साथ सेट पर खाना खाया और खूब मस्ती की और फिर रात 2 बजे सोए और अगली सुबह चैन्नई की फ्लाइट पकड़ी और वहां से वापस आकर फिल्म शुरू की, वह बहुत स्मोकिंग करते हैं और लगातार काम भी.
सलमान खान के साथ अनुभव