ETV Bharat / state

"इस बार जमानत जब्त हो जाएगी"...जानिए प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के लिए ऐसा क्यों कहा ? - PRAVESH VERMA TARGETED KEJRIWAL

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर कसे तंज.

प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर साधा निशाना
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर साधा निशाना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 19, 2025, 6:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. अब एक बार फिर नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. केजरीवाल के काफिले पर हमले के आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जिस भी इलाके में जा रहे हैं, लोग आपको काले झंडे दिखा रहे हैं और जवाब मांग रहे हैं. तो ये सभी गुंडे हैं. इसका मतलब है कि दिल्ली के सब लोग गुंडे हैं. केजरीवाल की इस बार जमानत जब्त हो जाएगी. वो हार रहे हैं."

प्रवेश वर्मा ने कहा, "आप (अरविंद केजरीवाल) जिस भी इलाके में जा रहे हैं, लोग आपको काले झंडे दिखा रहे हैं और जवाब मांग रहे हैं. तो ये सभी गुंडे हैं. इसका मतलब है कि दिल्ली की पूरी जनता गुंडे हैं. केजरीवाल हार रहे हैं. वाल्मीकि समुदाय के तीन युवकों ने बस एक गलती की और वो है अरविंद केजरीवाल से नौकरियों के बारे में जवाब मांगना. अगर कोई उनसे (अरविंद केजरीवाल) कुछ भी पूछे तो उसे पीटें और कहें कि मुझ पर (केजरीवाल) हमला हुआ है। न तो चुनाव आयोग और न ही पुलिस इस पर गौर कर रही है। मैंने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है और दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई जाएगी और हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया जाएगा. केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, उनकी कार जब्त की जानी चाहिए और अरविंद केजरीवाल के ड्राइवर के खिलाफ भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाना चाहिए."

"हमने कल देखा कि किस तरीके से जब स्थानीय युवकों ने अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछने की हिम्मत की. तो केजरीवाल ने अपनी गाड़ी के अंदर से उन्हें कुचलने की ओर इशारा किया. जब उन्हें समझ आया कि गाड़ी चढ़ा दी गई लेकिन तुरंत ही उन्होंने अपनी सोशल मीडिया और मीडिया की टीम को सक्रिय कर दिया. क्या दलित समाज को अरविंद केजरीवाल इस तरह से कुचलेंगे?."- भाजपा उम्मीदवार, प्रवेश वर्मा

यह है पूरा मामला: विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बनी नई दिल्ली सीट से आप प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल शनिवार को क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, तो कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और केजरीवाल हाय-हाय के नारे लगाए. इसके बाद केजरीवाल की गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने कार की रफ्तार तेज कर ली, इसमें तीन लोगों को चोटें आईं. जिसके बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के आमने-सामने आ गए.

AAP का प्रवेश वर्मा पर आरोप: आम आदमी पार्टी ने इस हमले के लिए नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को जिम्मेदार ठहराया. पार्टी ने दावा किया कि प्रवेश वर्मा के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला किया था. आप का आरोप है कि हार की डर से बीजेपी बौखला गई है. उनके गुंडो ने चुनाव-प्रचार करते वक्त केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की, ताकि वह चुनाव प्रचार नहीं कर सके.

प्रवेश वर्मा ने आरोपों पर किया पलटवार: केजरीवाल के काफिले पर आप द्वारा लगाए गए हमले के आरोप पर भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा था, कि जिन लोगों पर केजरीवाल की गाड़ी ने टक्कर मारी वो आमलोग थे. उन्हें कुचलने की कोशिश की गई है. आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. तीनों घायल इसी विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं, और उन्हें केजरीवाल की कार ने टक्कर मारी है. केजरीवाल को अपनी हार का डर है."

ये भी पढ़ें:

  1. चुनावी लड़ाई में अरविंद केजरीवाल पर पत्थर से हमला, AAP ने लगाया प्रवेश वर्मा पर आरोप
  2. दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर लगाई रोक, जानिए वजह
  3. सरकार बनी तो DTC की बसों में छात्रों का भी सफर होगा फ्री! अरविंद केजरीवाल का ऐलान
  4. अरविंद केजरीवाल के पास न कार न घर, दिल्ली के पूर्व सीएम के पास इतनी है प्रॉपर्टी
  5. AAP सुप्रीमो के नामांकन में पहुंची महिलाएं बोलीं- 'भाई हो तो अरविंद केजरीवाल जैसा'

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. अब एक बार फिर नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. केजरीवाल के काफिले पर हमले के आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जिस भी इलाके में जा रहे हैं, लोग आपको काले झंडे दिखा रहे हैं और जवाब मांग रहे हैं. तो ये सभी गुंडे हैं. इसका मतलब है कि दिल्ली के सब लोग गुंडे हैं. केजरीवाल की इस बार जमानत जब्त हो जाएगी. वो हार रहे हैं."

प्रवेश वर्मा ने कहा, "आप (अरविंद केजरीवाल) जिस भी इलाके में जा रहे हैं, लोग आपको काले झंडे दिखा रहे हैं और जवाब मांग रहे हैं. तो ये सभी गुंडे हैं. इसका मतलब है कि दिल्ली की पूरी जनता गुंडे हैं. केजरीवाल हार रहे हैं. वाल्मीकि समुदाय के तीन युवकों ने बस एक गलती की और वो है अरविंद केजरीवाल से नौकरियों के बारे में जवाब मांगना. अगर कोई उनसे (अरविंद केजरीवाल) कुछ भी पूछे तो उसे पीटें और कहें कि मुझ पर (केजरीवाल) हमला हुआ है। न तो चुनाव आयोग और न ही पुलिस इस पर गौर कर रही है। मैंने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है और दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई जाएगी और हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया जाएगा. केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, उनकी कार जब्त की जानी चाहिए और अरविंद केजरीवाल के ड्राइवर के खिलाफ भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाना चाहिए."

"हमने कल देखा कि किस तरीके से जब स्थानीय युवकों ने अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछने की हिम्मत की. तो केजरीवाल ने अपनी गाड़ी के अंदर से उन्हें कुचलने की ओर इशारा किया. जब उन्हें समझ आया कि गाड़ी चढ़ा दी गई लेकिन तुरंत ही उन्होंने अपनी सोशल मीडिया और मीडिया की टीम को सक्रिय कर दिया. क्या दलित समाज को अरविंद केजरीवाल इस तरह से कुचलेंगे?."- भाजपा उम्मीदवार, प्रवेश वर्मा

यह है पूरा मामला: विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बनी नई दिल्ली सीट से आप प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल शनिवार को क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, तो कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और केजरीवाल हाय-हाय के नारे लगाए. इसके बाद केजरीवाल की गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने कार की रफ्तार तेज कर ली, इसमें तीन लोगों को चोटें आईं. जिसके बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के आमने-सामने आ गए.

AAP का प्रवेश वर्मा पर आरोप: आम आदमी पार्टी ने इस हमले के लिए नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को जिम्मेदार ठहराया. पार्टी ने दावा किया कि प्रवेश वर्मा के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला किया था. आप का आरोप है कि हार की डर से बीजेपी बौखला गई है. उनके गुंडो ने चुनाव-प्रचार करते वक्त केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की, ताकि वह चुनाव प्रचार नहीं कर सके.

प्रवेश वर्मा ने आरोपों पर किया पलटवार: केजरीवाल के काफिले पर आप द्वारा लगाए गए हमले के आरोप पर भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा था, कि जिन लोगों पर केजरीवाल की गाड़ी ने टक्कर मारी वो आमलोग थे. उन्हें कुचलने की कोशिश की गई है. आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. तीनों घायल इसी विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं, और उन्हें केजरीवाल की कार ने टक्कर मारी है. केजरीवाल को अपनी हार का डर है."

ये भी पढ़ें:

  1. चुनावी लड़ाई में अरविंद केजरीवाल पर पत्थर से हमला, AAP ने लगाया प्रवेश वर्मा पर आरोप
  2. दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर लगाई रोक, जानिए वजह
  3. सरकार बनी तो DTC की बसों में छात्रों का भी सफर होगा फ्री! अरविंद केजरीवाल का ऐलान
  4. अरविंद केजरीवाल के पास न कार न घर, दिल्ली के पूर्व सीएम के पास इतनी है प्रॉपर्टी
  5. AAP सुप्रीमो के नामांकन में पहुंची महिलाएं बोलीं- 'भाई हो तो अरविंद केजरीवाल जैसा'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.