मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बेटे तैमूर (7) और जेह (4) रविवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में अपने पिता से मिलने गए. जहां वह सर्जरी के बाद रिकवर हो रहे हैं. सैफ पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक चोर ने छह बार चाकू से हमला किया, जिसके बाद एक्टर को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
करीना संग पापा से मिलने पहुंचे बच्चे
सैफ अभी लीलावती हॉस्पिटल में ही है तैमूर और जेह का उनसे मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उनकी मां और एक्ट्रेस करीना कपूर खान उनके साथ हैं. इसके साथ ही सैफ की बहन सोहा और उनके पति कुणाल खेमू को भी हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया. बता दें सैफ पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला किया गया था.
सैफ का ऑपरेशन करने वाले न्यूरोसर्जन ने बताया कि एक्टर तैमूर और एक केयरटेकर के साथ ऑटो-रिक्शा में अस्पताल पहुंचे. डॉ. नीरज उत्तमानी ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'जब सैफ अली खान अस्पताल आए तो मैं उनसे मिलने वाला पहला व्यक्ति था. वह खून से लथपथ थे, लेकिन वह अपने छोटे बच्चे तैमूर के साथ शेर की तरह चले. वाकई सैफ अली खान एक असली हीरो हैं'.
करीना कपूर अपने पति सैफ के साथ अस्पताल नहीं गईं. उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो में बिल्डिंग के एंट्री गेट पर पर इधर-उधर टहलते और हाउस स्टाफ से बात करते हुए देखा गया. बाद में उन्होंने बांद्रा पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया और उन्हें बताया कि इस घटना ने उन्हें परेशान और डरा दिया है. फिर उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें अपने घर ले गईं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर सबसे रिक्वेस्ट की थी कि उनके परिवार को थोड़ी स्पेस दी जाए.
क्या है पूरा मामला
बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान के साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस सबको चौंका दिया. एक चोर उनके घर में चोरी के मकसद से घुसा और सैफ द्वारा पकड़े जाने पर चोर ने उन्हीं पर चाकू से 6 बार हमला कर दिया. जिससे एक्टर लहूलुहान हो गए और उन्हें रात में लीलावती हॉस्पिटल भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में थी अब आखिरकार उनकी तलाश पूरी हुई और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है साथ ही इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं.