ETV Bharat / entertainment

सैफ अली खान अटैक मामले में पुलिस ने किए 5 चौंकाने वाले खुलासे, निकाली आरोपी की जन्मकुंडली - SAIF ALI KHAN ATTACK CASE

सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने 5 चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जानें आरोपी के बारे में सबकुछ.

Sail Ali Khan
सैफ अली खान अटैक मामला (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 19, 2025, 11:40 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान के साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस सबको चौंका दिया. एक चोर उनके घर में चोरी के मकसद से घुसा और सैफ द्वारा पकड़े जाने पर चोर ने उन्हीं पर चाकू से 6 बार हमला कर दिया. जिससे एक्टर लहूलुहान हो गए और उन्हें रात में लीलावती हॉस्पिटल भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में थी अब आखिरकार उनकी तलाश पूरी हुई और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है साथ ही इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं. आइए जानते हैं उन 5 बड़े खुलासों के बारे में जो पुलिस ने किए हैं.

1. आरोपी का है बांग्लादेश से कनेक्शन

पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल शहजाद के रूप में की है जिसे सैफ के घर से करीब 35 किलोमीटर दूसर हीरानंदानी एस्टेट के पास पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक उसके पास कोई भारतीय डॉक्यूमेंट नहीं हैं और हमलावर बांग्लादेशी हो सकता है.

आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने का प्राथमिक सबूत मौजूद हैं. उसके पास कोई वैध भारतीय डॉक्यूमेंट नहीं हैं और जब्त किए कुछ डॉक्यूमेंट से उसके बांग्लादेशी होने के सबूत मिलते हैं.

डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम

2. हमलावर ने बदला अपना नाम

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था. इसके अलावा वह अपने लिए दूसरे नाम भी इस्तेमाल करता था. जैसे बिजॉय दास, विजय दास, बीजे और मोहम्मद इलियास.

3. कब मुंबई आया अटैकर?

हमलावर करीब 5-6 महीने पहले मुंबई आया है इसके साथ ही वह बीच बीच में कहीं आता जाता रहता था. वहीं हमले के 15 दिन पहले ही वह मुंबई लौटा था.

4. यहां काम करता था आरोपी

रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी ठाणे के एक पब में काम करता था लेकिन मुंबई पुलिस ने अब खुलासा करते हुए बताया कि सैफ अली खान पर हमले की घटना से पहले आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.

5. कैसा है क्रिमिनल रिकॉर्ड?

आपको जानकर हैरानी होगी पर शुरुआती जांच में सैफ अली खान के मुख्य आरोपी का इसके पहले कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ है.

आरोपी अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को उसकी मोबाइल लोकेशन से ढूंढा. जल्द ही पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी. इसके अलावा पुलिस को सैफ के घर में काम करने वाले लोगों पर भी शक है क्योंकि इतनी पुख्ता सिक्योरिटी के बावजूद ये हमला हुआ जो चौंकाने वाला है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस वारदात में कौन लोग शामिल हैं, हमलावर कब से वारदात की योजना बना रहा था और उसकी मंशा क्या थी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान के साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस सबको चौंका दिया. एक चोर उनके घर में चोरी के मकसद से घुसा और सैफ द्वारा पकड़े जाने पर चोर ने उन्हीं पर चाकू से 6 बार हमला कर दिया. जिससे एक्टर लहूलुहान हो गए और उन्हें रात में लीलावती हॉस्पिटल भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में थी अब आखिरकार उनकी तलाश पूरी हुई और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है साथ ही इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं. आइए जानते हैं उन 5 बड़े खुलासों के बारे में जो पुलिस ने किए हैं.

1. आरोपी का है बांग्लादेश से कनेक्शन

पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल शहजाद के रूप में की है जिसे सैफ के घर से करीब 35 किलोमीटर दूसर हीरानंदानी एस्टेट के पास पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक उसके पास कोई भारतीय डॉक्यूमेंट नहीं हैं और हमलावर बांग्लादेशी हो सकता है.

आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने का प्राथमिक सबूत मौजूद हैं. उसके पास कोई वैध भारतीय डॉक्यूमेंट नहीं हैं और जब्त किए कुछ डॉक्यूमेंट से उसके बांग्लादेशी होने के सबूत मिलते हैं.

डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम

2. हमलावर ने बदला अपना नाम

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था. इसके अलावा वह अपने लिए दूसरे नाम भी इस्तेमाल करता था. जैसे बिजॉय दास, विजय दास, बीजे और मोहम्मद इलियास.

3. कब मुंबई आया अटैकर?

हमलावर करीब 5-6 महीने पहले मुंबई आया है इसके साथ ही वह बीच बीच में कहीं आता जाता रहता था. वहीं हमले के 15 दिन पहले ही वह मुंबई लौटा था.

4. यहां काम करता था आरोपी

रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी ठाणे के एक पब में काम करता था लेकिन मुंबई पुलिस ने अब खुलासा करते हुए बताया कि सैफ अली खान पर हमले की घटना से पहले आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.

5. कैसा है क्रिमिनल रिकॉर्ड?

आपको जानकर हैरानी होगी पर शुरुआती जांच में सैफ अली खान के मुख्य आरोपी का इसके पहले कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ है.

आरोपी अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को उसकी मोबाइल लोकेशन से ढूंढा. जल्द ही पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी. इसके अलावा पुलिस को सैफ के घर में काम करने वाले लोगों पर भी शक है क्योंकि इतनी पुख्ता सिक्योरिटी के बावजूद ये हमला हुआ जो चौंकाने वाला है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस वारदात में कौन लोग शामिल हैं, हमलावर कब से वारदात की योजना बना रहा था और उसकी मंशा क्या थी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.