ETV Bharat / state

Delhi Election 2025: केजरीवाल से भिड़ने के लिए जहां से उतरे हैं दो सीएम के बेटे, जानिए क्या है जनता का मूड ! - NEW DELHI ASSEMBLY SEAT

नई दिल्ली विधानसभा सीट की कालीबाड़ी कॉलोनी में मतदाताओं की कई समस्याएं हैं.

नई दिल्ली विधानसभा सीट केजरीवाल के अलावा कई दिग्गज नेता खड़े हैं
नई दिल्ली विधानसभा सीट केजरीवाल के अलावा कई दिग्गज नेता खड़े हैं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 19, 2025, 2:17 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के काली बाड़ी कॉलोनी में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं के विचार बंटे हुए हैं. कॉलोनी के लोग पानी, बिजली, मकान और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने फिर से अरविंद केजरीवाल को जिताने की बात कही.

पानी और बिजली मुख्य समस्या: रेखा लंबे समय से कॉलोनी में रह रही हैं. उन्होंने बताया कि पानी की आपूर्ति सुबह-शाम होती है, लेकिन भीड़ और पानी की अशुद्धता उनकी बड़ी समस्या है. गर्मियों में बिजली कटौती और पानी की किल्लत उनकी परेशानियों को और बढ़ा देती है. उन्होंने कहा कि कॉलोनी के अन्य लोग जिस पार्टी को वोट देंगे, वह भी उसी पार्टी को वोट देंगी. वहीं, विमला ने कहा कि हाल ही में कॉलोनी में रहना शुरू किया है, उन्होंने भी पानी की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की. उनका कहना है कि पानी के लिए लाइन में लगना पड़ता है, लेकिन कभी-कभी पानी मिलता ही नहीं.

कालीबाड़ी कॉलोनी में मतदाताओं की कई समस्याएं (ETV Bharat)

मकान निर्माण और विकास: महेंद्र करीब 50 साल से इस कॉलोनी में रह रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल सरकार की तारीफ की. उन्होंने बताया कि सरकार ने कॉलोनी के लोगों को मकान बनाने की अनुमति दी, जिससे कई परिवारों को राहत मिली. बबलू ने भी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि करीब 400 परिवारों को मकान बनाने का फायदा मिला है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के प्रत्याशी ने उन्हें पैसे दिए हैं. उनकी पत्नी को 11 सौ रुपए मिले हैं, जो ज्यादा पैसे देगा उसे ही वोट देंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस भी पैसे दे रही है. रणवीर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की वजह से उनकी झुग्गियों की जगह पक्के मकान बन पाए हैं. इसलिए वह आम आदमी पार्टी को वोट देंगे.

रोजगार और किराया भी मुद्दा: जयंती 25 साल से इसी कॉलोनी में रह रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं घरों में काम करने जाती हैं, लेकिन उन्हें उचित दाम नहीं मिलता. साथ ही किरायेदारों को हर महीने 2000 रुपए तक का बिजली का बिल भरना पड़ता है. फ्री बिजली का लाभ नहीं मिल रहा है.

वोट के लिए पैसे का प्रभाव: बबलू ने यह भी खुलासा किया कि भाजपा और कांग्रेस ने वोटरों को पैसे दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 500 रुपये और भाजपा ने 1100 रुपये दिए हैं. उनका मानना है कि पैसा लेकर वोट देना दिल्ली के विकास के लिए सही नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जो सबसे ज्यादा पैसा देगा, वह उसी को वोट देंगे.

कालीबाड़ी कॉलोनी वासियों ने कहा कि 'असल मुद्दों पर फोकस जरूरी है
कालीबाड़ी कॉलोनी वासियों ने कहा कि 'असल मुद्दों पर फोकस जरूरी है (ETV Bharat)

मतदाताओं में मतभेद: काली बाड़ी कॉलोनी में रह रहे मोहित ने आम आदमी पार्टी की सरकार लाने की बात कही, जबकि सत्येंद्र ने भाजपा को वोट देने का समर्थन किया. वहीं, मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार ने कॉलोनी के लिए कोई विशेष काम नहीं किया है और समय आने पर ही पता चलेगा कि कौन जीतेगा. कॉलोनी में लोगों की राय बंटी हुई है. जहां कुछ लोग अरविंद केजरीवाल सरकार के काम से खुश हैं, वहीं कुछ लोग भाजपा की ओर रुख कर रहे हैं. पानी, बिजली और रोजगार जैसे मुद्दे इस चुनाव में निर्णायक साबित हो सकते हैं.

पढ़ें दिल्ली में कब वोटिंग और काउंटिंग होगी
पढ़ें दिल्ली में कब वोटिंग और काउंटिंग होगी (ETV Bharat)

दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग: आाप को बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनितिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के काली बाड़ी कॉलोनी में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं के विचार बंटे हुए हैं. कॉलोनी के लोग पानी, बिजली, मकान और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने फिर से अरविंद केजरीवाल को जिताने की बात कही.

पानी और बिजली मुख्य समस्या: रेखा लंबे समय से कॉलोनी में रह रही हैं. उन्होंने बताया कि पानी की आपूर्ति सुबह-शाम होती है, लेकिन भीड़ और पानी की अशुद्धता उनकी बड़ी समस्या है. गर्मियों में बिजली कटौती और पानी की किल्लत उनकी परेशानियों को और बढ़ा देती है. उन्होंने कहा कि कॉलोनी के अन्य लोग जिस पार्टी को वोट देंगे, वह भी उसी पार्टी को वोट देंगी. वहीं, विमला ने कहा कि हाल ही में कॉलोनी में रहना शुरू किया है, उन्होंने भी पानी की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की. उनका कहना है कि पानी के लिए लाइन में लगना पड़ता है, लेकिन कभी-कभी पानी मिलता ही नहीं.

कालीबाड़ी कॉलोनी में मतदाताओं की कई समस्याएं (ETV Bharat)

मकान निर्माण और विकास: महेंद्र करीब 50 साल से इस कॉलोनी में रह रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल सरकार की तारीफ की. उन्होंने बताया कि सरकार ने कॉलोनी के लोगों को मकान बनाने की अनुमति दी, जिससे कई परिवारों को राहत मिली. बबलू ने भी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि करीब 400 परिवारों को मकान बनाने का फायदा मिला है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के प्रत्याशी ने उन्हें पैसे दिए हैं. उनकी पत्नी को 11 सौ रुपए मिले हैं, जो ज्यादा पैसे देगा उसे ही वोट देंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस भी पैसे दे रही है. रणवीर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की वजह से उनकी झुग्गियों की जगह पक्के मकान बन पाए हैं. इसलिए वह आम आदमी पार्टी को वोट देंगे.

रोजगार और किराया भी मुद्दा: जयंती 25 साल से इसी कॉलोनी में रह रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं घरों में काम करने जाती हैं, लेकिन उन्हें उचित दाम नहीं मिलता. साथ ही किरायेदारों को हर महीने 2000 रुपए तक का बिजली का बिल भरना पड़ता है. फ्री बिजली का लाभ नहीं मिल रहा है.

वोट के लिए पैसे का प्रभाव: बबलू ने यह भी खुलासा किया कि भाजपा और कांग्रेस ने वोटरों को पैसे दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 500 रुपये और भाजपा ने 1100 रुपये दिए हैं. उनका मानना है कि पैसा लेकर वोट देना दिल्ली के विकास के लिए सही नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जो सबसे ज्यादा पैसा देगा, वह उसी को वोट देंगे.

कालीबाड़ी कॉलोनी वासियों ने कहा कि 'असल मुद्दों पर फोकस जरूरी है
कालीबाड़ी कॉलोनी वासियों ने कहा कि 'असल मुद्दों पर फोकस जरूरी है (ETV Bharat)

मतदाताओं में मतभेद: काली बाड़ी कॉलोनी में रह रहे मोहित ने आम आदमी पार्टी की सरकार लाने की बात कही, जबकि सत्येंद्र ने भाजपा को वोट देने का समर्थन किया. वहीं, मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार ने कॉलोनी के लिए कोई विशेष काम नहीं किया है और समय आने पर ही पता चलेगा कि कौन जीतेगा. कॉलोनी में लोगों की राय बंटी हुई है. जहां कुछ लोग अरविंद केजरीवाल सरकार के काम से खुश हैं, वहीं कुछ लोग भाजपा की ओर रुख कर रहे हैं. पानी, बिजली और रोजगार जैसे मुद्दे इस चुनाव में निर्णायक साबित हो सकते हैं.

पढ़ें दिल्ली में कब वोटिंग और काउंटिंग होगी
पढ़ें दिल्ली में कब वोटिंग और काउंटिंग होगी (ETV Bharat)

दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग: आाप को बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनितिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.