ETV Bharat / bharat

सैफ अली खान पर हमला करने वाला शरीफुल कौन है, क्यों बदला अपना नाम, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा - SAIF ALI KHAN NEWS

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य संदिग्ध शरीफुल इस्लाम ने पहचान बदलकर अपना नाम विजय दास रख लिया था.

Saif Ali Khan Attack Who is Shariful Islam Mohammad Rohilla key suspect arrested by Mumbai Police
सैफ अली खान पर हमला करने वाला शरीफुल कौन है, क्यों बदला अपना नाम, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2025, 5:14 PM IST

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य संदिग्ध मोहम्मद रोहिल्ला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को आरोपी को बांद्रा के हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया और उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि सैफ अली खान पर हमले के मुख्य संदिग्ध और रेस्तरां वेटर विजय दास ने अपराध कबूल कर लिया है.

मुंबई पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी और बताया कि मुख्य संदिग्ध मोहम्मद रोहिल्ला ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

डीसीपी दीक्षित गेडाम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला (30) के रूप में हुई है और उसे ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड पर हीरानंदानी एस्टेट से गिरफ्तार किया गया.

डीसीपी ने खुलासा किया कि आरोपी ने अलग उपनाम का इस्तेमाल किया क्योंकि वह कथित तौर पर बांग्लादेश से है और अवैध रूप से भारत में घुसा था. वह कुछ महीनों से मुंबई में रह रहा है और कुछ समय के लिए मुंबई के पड़ोसी इलाकों में भी शिफ्ट हो गया था.

भारत में घुसने के बाद बदल लिया नाम
डीसीपी गेडाम ने कहा, "प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया था. उसने अपना नाम विजय दास रखा था. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. वह कुछ दिनों तक मुंबई में रहा और फिर मुंबई के आसपास के इलाकों में रहा. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था."

70 घंटे की तलाशी के बाद पुलिस का मिली
अभिनेता सैफ अली खान पर 16-17 जनवरी की मध्य रात को उनके बांद्रा स्थित घर में कथित तौर पर चोरी के प्रयास के दौरान चाकू से जानलेवा हमला किया गया था, जिसके बाद उनकी सर्जरी करानी पड़ी. घटना के बाद से मुंबई पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं और 70 घंटे की तलाशी के बाद सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को रविवार की सुबह ठाणे में गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- एक-एक मिनट थे अहम, सैफ की जान बचाने में ऑटो ड्राइवर का रोल कितना महत्वपूर्ण ? जानें

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य संदिग्ध मोहम्मद रोहिल्ला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को आरोपी को बांद्रा के हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया और उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि सैफ अली खान पर हमले के मुख्य संदिग्ध और रेस्तरां वेटर विजय दास ने अपराध कबूल कर लिया है.

मुंबई पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी और बताया कि मुख्य संदिग्ध मोहम्मद रोहिल्ला ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

डीसीपी दीक्षित गेडाम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला (30) के रूप में हुई है और उसे ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड पर हीरानंदानी एस्टेट से गिरफ्तार किया गया.

डीसीपी ने खुलासा किया कि आरोपी ने अलग उपनाम का इस्तेमाल किया क्योंकि वह कथित तौर पर बांग्लादेश से है और अवैध रूप से भारत में घुसा था. वह कुछ महीनों से मुंबई में रह रहा है और कुछ समय के लिए मुंबई के पड़ोसी इलाकों में भी शिफ्ट हो गया था.

भारत में घुसने के बाद बदल लिया नाम
डीसीपी गेडाम ने कहा, "प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया था. उसने अपना नाम विजय दास रखा था. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. वह कुछ दिनों तक मुंबई में रहा और फिर मुंबई के आसपास के इलाकों में रहा. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था."

70 घंटे की तलाशी के बाद पुलिस का मिली
अभिनेता सैफ अली खान पर 16-17 जनवरी की मध्य रात को उनके बांद्रा स्थित घर में कथित तौर पर चोरी के प्रयास के दौरान चाकू से जानलेवा हमला किया गया था, जिसके बाद उनकी सर्जरी करानी पड़ी. घटना के बाद से मुंबई पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं और 70 घंटे की तलाशी के बाद सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को रविवार की सुबह ठाणे में गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- एक-एक मिनट थे अहम, सैफ की जान बचाने में ऑटो ड्राइवर का रोल कितना महत्वपूर्ण ? जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.