मुंबई: स्टार हसबैंड सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले में करीना कपूर खान ने मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है. करीना कपूर खान ने अपने बयान में कई चौंकाले वाली बातें बताई हैं. करीना से पहले उनके बच्चों की नैनी ने अपना बयान दर्ज कराया था. करीना के बयान से मालूम पड़ता है कि सैफ अली खान इस हमले में अपने बच्चों के लिए चोर के सामने ढाल बनकर खड़े हुए थे. वहीं, करीना के मुताबिक, इस हमले में सबसे बड़ा खतरा उनके छोटे बेटे जहांगीर अली खान पर था.
करीना कपूर खान का पूरा बयान
पुलिस को अपने बयान में करीना कपूर खान ने बताया, इस हमले के दौरान सैफ ने बच्चों को 12वें माले पर भेज दिया था, सैफ ने बच्चे और महिलाओं को बचाने में अपनी पूरी जान फूंक दी, सैफ बीच में नहीं आते तो हमलावर जहांगीर के साथ कुछ भी कर सकता था, चोर ने घर से कुछ नहीं चुराया है, लेकिन वह बहुत ही अग्रेसिव था, उसने बिना डरे सैफ पर चाकू से कई बार हमला किया, मैं हमले के बाद पूरी तरह से घबरा गई थी और इसलिए मेरी बड़ी बहन मुझे अपने घर ले गई'.
नैनी का बयान
करीना कपूर खान से पहले नैनी ने अपने बयान में पुलिस को बताया था, मैं पिछले चार साल से यहां काम कर रही हूं, 15 जनवरी की रात जोरों की आवाज सुनकर में जाग उठी, बाथरुथ की लाइट ऑन थी, मैंन देखा कि एक व्यक्ति बाहर निकला और जेह के पास जा रहा था, जैसे ही मैं जेह के पास गई तो उसने इशारे से कहा कोई शोर नहीं करना, मैं उस पर झपट पड़ी तो उसने मुझ पर हमला कर दिया, वो एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था, शोर सुनकर सैफ और करीना भी आ गए और उसने सीधा सैफ पर हमला कर दिया'.