मुंबई: सैफ अली खान पर हमले से पूरा बॉलीवुड और साउथ सिनेमा सकते में आ गया है. सैफ इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस बीच सैफ की फैमिली और बॉलीवुड स्टार्स एक्टर का हाल चाल लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. कहा जा रहा है कि आज से तीन बाद सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्स हो सकते हैं. वहीं, इस बीच उर्वशी रौतेला ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है. उर्वशी इन दिनों साउथ स्टार नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज से चर्चा में हैं. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. ऐसे में उर्वशी रौतेला इंटरव्यू में फिल्म की सक्सेस पर बात कर रही हैं. वहीं, जब एक रिपोर्टर उनसे सैफ पर हुए हमले के बारे में बात की थी एक्ट्रेस अपनी लग्जरी घड़ी के बारे में बताने लग गईं. ऐसे में लोगों ने एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया और फिर एक्ट्रेस को माफी मांगनी पड़ गई.
सैफ पर हमले पर क्या बोलीं उर्वशी?
उर्वशी ने कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्य है, यह असुरक्षा का मामला है, जिसमें कोई भी हम पर अटैक कर सकते हैं, जो कुछ हुआ बहुत ही दुर्भाग्य है, सैफ अली खान की फैमिली के साथ मेरी दुआएं हैं, वहीं, एक्ट्रेस कहती हैं कि डाकू महाराज की सक्सेस पर मां ने रोलेक्स की घड़ी और पारा ने एक कीमती रिंग गिफ्ट की है'. इसके बाद उर्वशी कहती हैं कि अगर ऐसा है तो हम बाहर सेफ फील नहीं करेंगे.
ट्रोल होने पर मांगी माफी
वहीं, अपने इस बयान के बाद उर्वशी रौतेला खूब हुई ट्रोल हुईं. सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला की खूब किरकिरी हो रही है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. चारों से तरफ से आलोचना सहने के बाद उर्वशी ने माफीनामा लिखा और सैफ से इसके लिए माफी मांगी. उर्वशी ने अपने माफीनामे में लिखा है, सैफ सर, मैं आशा करती हूं कि मेरा पोस्ट आपको हिम्मत देगा, मैं बहुत दुख है और पछतावा भी है, मैं बिल्कुल नहीं जानती थी, आपके साथ क्या हुआ था, मैं शर्मिंदा हूं कि मैं अपनी फिल्म की सफलता और मिले गिफ्ट पर ज्यादा एक्साइटेड हो गई, पूरी घटना जानने के बाद मुझे सच में बहुत दुख हुआ, मेरी तरफ से आपको पूरा सपोर्ट है, आपकी हिम्मत की दाद देती हूं, मेरी तरफ से कोई मदद चाहिए तो निसंकोच बताइगा, मैं आपके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं, कृप्या मेरे नासमझ होने और एक्साइटेड होने पर गलती स्वीकार करें'.
ये भी पढे़ं : |