मुंबई:राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर 10 जनवरी, 2025 को संक्रांति के मौके पर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है. हाल ही में, एक्शन ड्रामा ने अपनी सेंसरशिप पूरी की और उसे U/A सर्टिफिकेट मिला. बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी तो दे दी, लेकिन इसमें कुछ बदलाओं पर गौर फरमाने के लिए कहा है.
कुछ सीन पर बोर्ड ने चलाई कैंची
सेंसर बोर्ड ने कहा कि टाइटल को तेलुगु में भी दिखाया जाए, चूंकि गेम चेंजर एक तेलुगु फिल्म है. इसीलिए टाइटल ओरिजिनल भाषा में भी होना चाहिए. इसके अलावा ब्रह्मानंदम को टाइटल कार्ड में पद्म श्री के रूप में क्रेडिट दिया गया था. बोर्ड ने मेकर्स को इस शब्द को हटाने और उनके स्क्रीन नाम से क्रेडिट देने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही बोर्ड ने विलेन द्वारा बोले गए कुछ अपशब्दों को म्यूट करने के लिए कहा. ये चैंजेस लागू हो गए हैं और फाइनल कॉपी लॉक हो गई है. 4 जनवरी को प्री रिलीज इवेंट में राम चरण के फिल्म देखने की उम्मीद है.