हैदराबाद: राजकुमार राव का बॉक्स ऑफिस पर सिक्का चल रहा है. पहले स्त्री 2 से बॉक्स ऑफिस पर राज किया और अब राजकुमार की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' मोटा पैसा कमा रही है. फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' बीती 11 अक्टूबर को रिलीज हुई है. इस दिन आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा भी रिलीज हुई है. 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने कमाई में जिगरा को पीछे छोड़ दिया है. 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एक्टर राजकुमार राव ने खुलासा किया है कि वह एक लग्जरी कार नहीं खरीद सकते हैं.
लग्जरी कार नहीं खरीद सकते एक्टर
दरअसल, राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह उतने अमीर नहीं हैं, जितना लोग उन्हें समझते हैं, मैं सच कहूं तो मेरे पास इतना पैसा नहीं हैं कि मैं एक लग्जरी कार खरीद लूं, लोगों को लगता है कि मेरे पास 100 करोड़ रुपये है, तो ऐसा नहीं है, मेरा घर ईएमआई पर चल रहा है, मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं शोरूम में जाऊं और कार पूछूं कितने की है और वो कहे 6 करोड़ रुपये की और मैं कहूं की दे दे, इतना अमीर नहीं हूं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार राव की नेटवर्थ 81 करोड़ रुपये हैं.
50 लाख की खरीदने से पहले सोचेंगे एक्टर