हैदराबाद:रजनीकांत जयपुर में कुली की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं वे हाल ही में जयपुर पहुंचे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. एक्टर जयपुर में 10 दिनों के लिए शूट करेंगे जहां आमिर खान भी उनको जॉइन करेंगे. आमिर खान रजनीकांत की कुली में कैमियों करने जा रहे हैं. कुली की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रही है. आमिर जल्द ही लोकेश कनगराज के साथ एक और फिल्म की शूटिंग करे के लिए तैयार हैं.
30 साल बाद बड़ी स्क्रीन शेयर करेंगे सुपरस्टार्स
पिछले कुछ महीनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि आमिर खान लगभग 30 सालों के बाद एक बार फिर सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे और ये खबरें सच साबित होती दिख रही हैं. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत के 74वें बर्थडे पर मेकर्स कोई ऑफिशियल और खास अनाउंसमेंट करते हुए फैंस को तोहफा दे सकते हैं.
लोकेश कनगराज के साथ दिखेंगे आमिर खान
आमिर खान साउथ में लियो के निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ भी काम कर सकते हैं. फिलहाल वे आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं. यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जेवियर फेसर द्वारा निर्देशित 2018 की स्पेनिश फिल्म चैंपियंस पर आधारित बताई जा रही है. आमिर खान स्टारर इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में हैं और यह फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल भी है.
दूसरी ओर, सुपरस्टार रजनीकांत को आखिरी बार टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित फिल्म 'वेट्टैयन' में देखा गया था. मल्टीस्टारर कॉप एक्शन-ड्रामा में एक्टर ने अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर और कई अन्य कलाकारों के साथ काम किया. अब वे कुली की शूटिंग कर रहे हैं जो 2025 में रिलीज होगी. फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र राव, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन और कई अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं.