हैदराबाद :अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. महज 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 12 दिनों में 1400 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं. इसी के साथ 'पुष्पा 2' इंडियन सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. कमाई की रेस में पुष्पा 2 अब बस आमिर खान की दंगल और साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 से पीछे हैं. पुष्पा 2 साल 2024 और अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब सबकी नजरे इस बात पर टिकी है कि बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे करने से पहले पुष्पा 2 ने इंडियन सिनेमा की सभी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को पानी पिला दिया है. क्या अब पुष्पा 2 इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्म बनेगी या नहीं ? आइए जानते हैं.
- पुष्पा 2 बनेगी इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्म?
पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 294 करोड़ रुपये और भारत में तकरीबन 180 करोड़ रुपये से खाता खोला था. पुष्पा 2 इंडियन सिनेमा की वर्ल्डवाइड और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में पुष्पा 2 ने आरआरआर, बाहुबली 2, केजीएफ और बॉलीवुड की जवान, पठान, एनिमल और स्त्री 2 जैसी विराट फिल्मों को पीछे छोड़ा है. जिस हिसाब से पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, कहना गलत नहीं है कि पुष्पा 2 जल्द ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म का खिताब अपने नाम कर लेगी.
- पुष्पा 2 के रिकॉर्ड्स
पुष्पा 2 ने अपनी ओपनिंग से कई रिकॉर्ड बनाए. बता दें. पुष्पा वर्ल्डवाइड और घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि हिंदी पट्टी में भी सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी. हिंदी में पुष्पा 2 ने 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग ली थी. वहीं, हिंदी में पुष्पा 2 सबसे ज्यादा दैनिक कलेक्शन 86 करोड़ रुपये है. इसके अलावा देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अल्लू अर्जुन ने सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी. पुष्पा 2 ने ओवरसीज में 66 करोड़ रुपये से खाता खोला था और मौजूदा साल में ही रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी को पछाड़ दिया था. इतना ही नहीं, रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने 105 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग कमाए थे. बता दें, पुष्पा 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनने जा रही है., जिसमें वह 1000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. सैकनिल्क के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 है, जिसने 1030.42 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, पुष्पा 13वें दिन की कमाई से यह रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.
- भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में
- बाहुबली 2- 1030.42 करोड़ रुपये (ग्रॉस)
- पुष्पा 2- 1009 करोड़ रुपये (अनुमानित)
- केजीएफ 2 - 1008 करोड़ रुपये.
- आरआरआर- 944 करोड़ रुपये.
- कल्कि 2898 एडी- 877.31 करोड़ रुपये
- जवान- 761.98 करोड़ रुपये
- स्त्री 2- 740.28 करोड़ रुपये
- एनिमल -662.33 करोड़ रुपये
- पठान- 654.28 करोड़ रुपये
- गदर 2- 625.54 करोड़ रुपये
- पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
- पुष्पा 2- 829 करोड़ रुपये (4 दिन)
- कल्कि 2898 एडी- 555 करोड़ रुपये (4 दिन)
- केजीएफ 2- 546 करोड़ रुपये (4 दिन)
- पठान- 543 करोड़ रुपये (5 दिन)
- बाहुबली 2- 540 करोड़ रुपये (3 दिन)
- सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म
- बाहुबली: 2- 10 दिन
- केजीएफ: 2- 16 दिन
- आरआरआर- 16 दिन
- जवान- 18 दिन
- कल्कि 2898 एडी - 25 दिन
- पठान- 27 दिन
- दंगल- 154 दिन
- प्रति दिन 100 करोड़ से ज्यादा कमा रही पुष्पा 2
बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 ने महज 12 दिनों में 1409 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. अगर हिसाब लगाया जाए तो पुष्पा 2 ने प्रति दिन 116 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है. अभी पुष्पा 2 के पास एक और एक्सटेंड वीक है, जिसमें कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होने जा रही है. वहीं, 25 दिसंबर को वरुण धवन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन रिलीज होगी, जिसका पुष्पा 2 पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. वहीं, इसके बाद न्यू ईयर वीकेंड का आएगा, जिस पर लोग पुष्पा 2 देखने के लिए थिएटर में दौड़ेंगे.
- क्या कहते हैं कमाई के आंकडे़ ?