ETV Bharat / entertainment

एक बार फिर हाई जोश में दिखे विक्की कौशल, 'छावा' का ट्रेलर रिलीज, हर सीन पर खडे़ होंगे रोंगटे - CHHAAVA TRAILER

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा का ट्रेलर आज 22 जनवरी को रिलीज हो चुका है, यहां देखें सबसे पहले.

Chhaava Trailer
छावा ट्रेलर (Film Motion Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 22, 2025, 2:43 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 5:29 PM IST

हैदराबाद: विक्की कौशल साल 2025 की शुरुआत अपनी होस्टोरिकल-पीरियड- एक्शन ड्रामा फिल्म छावा से करने जा रहे हैं. छावा में विक्की कौशल के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगी. यह पहली बार है जब विक्की और रश्मिका मंदाना किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म छावा अगले महीने यानि फरवरी में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले दर्शकों को फिल्म छावा के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार थास, जो अब खत्म हो चुका है. छावा का ट्रेलर आज 22 जनवरी को रिलीज हो गया है.

छावा का ट्रेलर रिलीज?

बता दें, छावा के मेकर्स मडोक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर फिल्म छावा से विक्की कौशल का एक पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में विक्की कौशल पीठे दिखाए संभाजी महाराज के रोल में खड़े थे. पोस्टर के साथ फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि छावा का ट्रेलर आज शाम 5.15 बजे रिलीज होगा. बता दें, आज मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसके लिए पैर से घायल रश्मिका मंदाना पहुंची. बता दें, रश्मिका मंदाना इन दिनों सलमान खान की फिल्म सिकंदर से भी चर्चा में हैं. वहीं, ट्रेलर में विक्की कौशल को अपने रोल में बेहद जोश में देखा जा रहा है. फिल्म में आशुतोष राणा, डायना पेंटी और दिव्या दत्ता अहम रोल में होंगे.

छावा के बारे में

लक्ष्मण उटेकर ने फिल्म छावा का निर्देशन किया है. इससे पहले इन्होंने विक्की कौशल के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके डायरेक्ट की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस रही थी. फिल्म में विक्की कौशल मराठा किंग छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में होंगे और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई भोसले के रोल में होंगी. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सौरभ गोस्वामी ने की है और फिल्म के निर्माता दिनेश विजान है. फिल्म छावा का म्यूजिक दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान ने कंपोज किया है.

ये भी पढे़ं :

'हर महान किंग के पीछे एक क्वीन', 'छावा' से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, 'महारानी येसूबाई' बन छाईं साउथ हसीना - RASHMIKA MANDANNA

WATCH: एयरपोर्ट पर लंगड़ाती हुईं व्हीलचेयर पर बैठीं रश्मिका मंदाना, 'छावा' की ट्रेलर लॉन्चिंग के लिए पहुंचीं एक्ट्रेस - RASHMIKA MANDANNA

'डर और दहशत का नया चेहरा', 'छावा' से अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार आया सामने, क्रूर मूगल शासक 'औरंगजेब' बने एक्टर -

हैदराबाद: विक्की कौशल साल 2025 की शुरुआत अपनी होस्टोरिकल-पीरियड- एक्शन ड्रामा फिल्म छावा से करने जा रहे हैं. छावा में विक्की कौशल के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगी. यह पहली बार है जब विक्की और रश्मिका मंदाना किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म छावा अगले महीने यानि फरवरी में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले दर्शकों को फिल्म छावा के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार थास, जो अब खत्म हो चुका है. छावा का ट्रेलर आज 22 जनवरी को रिलीज हो गया है.

छावा का ट्रेलर रिलीज?

बता दें, छावा के मेकर्स मडोक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर फिल्म छावा से विक्की कौशल का एक पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में विक्की कौशल पीठे दिखाए संभाजी महाराज के रोल में खड़े थे. पोस्टर के साथ फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि छावा का ट्रेलर आज शाम 5.15 बजे रिलीज होगा. बता दें, आज मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसके लिए पैर से घायल रश्मिका मंदाना पहुंची. बता दें, रश्मिका मंदाना इन दिनों सलमान खान की फिल्म सिकंदर से भी चर्चा में हैं. वहीं, ट्रेलर में विक्की कौशल को अपने रोल में बेहद जोश में देखा जा रहा है. फिल्म में आशुतोष राणा, डायना पेंटी और दिव्या दत्ता अहम रोल में होंगे.

छावा के बारे में

लक्ष्मण उटेकर ने फिल्म छावा का निर्देशन किया है. इससे पहले इन्होंने विक्की कौशल के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके डायरेक्ट की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस रही थी. फिल्म में विक्की कौशल मराठा किंग छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में होंगे और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई भोसले के रोल में होंगी. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सौरभ गोस्वामी ने की है और फिल्म के निर्माता दिनेश विजान है. फिल्म छावा का म्यूजिक दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान ने कंपोज किया है.

ये भी पढे़ं :

'हर महान किंग के पीछे एक क्वीन', 'छावा' से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, 'महारानी येसूबाई' बन छाईं साउथ हसीना - RASHMIKA MANDANNA

WATCH: एयरपोर्ट पर लंगड़ाती हुईं व्हीलचेयर पर बैठीं रश्मिका मंदाना, 'छावा' की ट्रेलर लॉन्चिंग के लिए पहुंचीं एक्ट्रेस - RASHMIKA MANDANNA

'डर और दहशत का नया चेहरा', 'छावा' से अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार आया सामने, क्रूर मूगल शासक 'औरंगजेब' बने एक्टर -

Last Updated : Jan 22, 2025, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.