दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

96वें ऑस्कर में टूटी भारत की उम्मीद, प्रियंका चोपड़ा की 'टू किल ए टाइगर' बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की रेस से बाहर - Oscars Awards 2024

Oscars Awards 2024: ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी में भारत की उम्मीद टूट गई. प्रियंका चोपड़ा की समर्थित 'टू किल ए टाइगर' बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की रेस से बाहर हो गई है.

Etv Bharat
(फोटो- प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम- नेटफ्लिक्स ट्विटर)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 7:33 AM IST

लॉस एंजिल्स (अमेरिका):प्रियंका चोपड़ा की समर्थित डॉक्यूमेंट्री फिल्म टू किल ए टाइगर, 96वें ऑस्कर में अवॉर्ड अपने नाम करने से चूक गई. फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया था. फिल्म यूक्रेनी फिल्म '20 डेज इन मारियुपोल' से ऑस्कर पुरस्कार हार गई. कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड में काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर सेरेमनी के 'टू किल ए टाइगर' के बोर्ड में नजर आई थीं. उन्हें प्रोडक्शन हाउस, पर्पल पेबल पिक्चर्स के माध्यम से एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर साइन किया गया था.

'टू किल अ टाइगर' का निर्देशन निशा पाहुजा ने किया था. यह डॉक्यूमेंट्री ग्रामीण भारत में एक यौन उत्पीड़न पीड़िता के इर्द-गिर्द घूमती है. इस डॉक्यूमेंट्री को बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट, द इटरनल मेमोरी, फोर डॉटर्स और इवेंचुअल विनर 20 डेज इन मारियुपोल जैसी फिल्मों के साथ ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था.

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा, देव पटेल और मिंडी कलिंग फिल्म में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम किया हैं, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. इसे कॉर्नेलिया प्रिंसिपे और डेविड ओपेनहेम ने प्रोड्यूस किया गया है. इसक वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसने बेस्ट कनाडाई फीचर फिल्म के लिए एम्प्लीफाई वॉयस अवार्ड जीता था.

पिछले साल अकादमी अवॉर्ड्स में भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद आया, जहां 'आरआरआर' के 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट म्यूजिक ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता था. गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने इसी केटेगरी के तहत एक अवॉर्ड अपने नाम किया था. वहीं, 96वें अकादमी अवॉर्ड्स ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुआ, जहां हॉलीवुड के मशहूर सितारे लॉस एंजिल्स में एकत्रित हुए.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 11, 2024, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details