लॉस एंजिल्स (अमेरिका):प्रियंका चोपड़ा की समर्थित डॉक्यूमेंट्री फिल्म टू किल ए टाइगर, 96वें ऑस्कर में अवॉर्ड अपने नाम करने से चूक गई. फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया था. फिल्म यूक्रेनी फिल्म '20 डेज इन मारियुपोल' से ऑस्कर पुरस्कार हार गई. कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड में काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर सेरेमनी के 'टू किल ए टाइगर' के बोर्ड में नजर आई थीं. उन्हें प्रोडक्शन हाउस, पर्पल पेबल पिक्चर्स के माध्यम से एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर साइन किया गया था.
'टू किल अ टाइगर' का निर्देशन निशा पाहुजा ने किया था. यह डॉक्यूमेंट्री ग्रामीण भारत में एक यौन उत्पीड़न पीड़िता के इर्द-गिर्द घूमती है. इस डॉक्यूमेंट्री को बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट, द इटरनल मेमोरी, फोर डॉटर्स और इवेंचुअल विनर 20 डेज इन मारियुपोल जैसी फिल्मों के साथ ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था.