मुंबई:सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली' के सेट पर ओणम सेलिब्रेट किया. फिल्म के सेट से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फिल्म के कास्ट एंड क्रू के साथ खुशी से झूम रहे हैं और ओणम का शानदार जश्न मना रहे हैं. थलाइवर ने डांस के लिए ग्रीन शर्ट और मुंडू (दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में पहना जाने वाला ट्रेडिशनल वियर) पहना और जमकर डांस किया.
कुली और वेट्टैयन का हुआ क्रॉसओवर
थलाइवर ने अपनी आने वाली फिल्म कुली के सेट पर अचानक डांस करना शुरू कर दिया. डांस के लिए उन्होंने जो गाना चुना वह उनकी आने वाली दूसरी फिल्म वेट्टैयन का मनासिलायो था, जिससे एक शानदार क्रॉसओवर हो गया. उन्होंने मजे-मजे में अपनी दोनों फिल्मों का प्रमोशन कर दिया. प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने कुली के सेट पर मनासिलायो गाने पर रजनीकांत के डांस का एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया. फिल्म के 2025 की में रिलीज होने की उम्मीद है. कुली में रजनीकांत, श्रुति हासन, नागार्जुन अक्कीनेनी, सत्यराज जैसे सितारे हैं.