दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अभिषेक बच्चन और निमरत कौर के बचपन के प्यार का कबूलनामा, स्कूल टाइम में ही हो गया था इश्क - NIMRAT KAUR ABHISHEK BACHCHAN

बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने दोस्त-एक्टर अभिषेक बच्चन के सामने अपने बचपन के प्यार का खुलासा है. आइए जानते हैं कौन है

ABHISHEK BACHCHAN NIMRAT KAUR
अभिषेक बच्चन और निमरत कौर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 22, 2024, 11:02 AM IST

हैदराबाद:अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की अफवाहे जारी है. कुछ दिन पहले अफवाहें उड़ी थी कि दोनों के अलगाव की कारण बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर हैं. निम्रत का नाम सामने आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. नेटिजन्स का सामना करने के बाद निमरत कौर ने एक इंटरव्यू में लव लाइफ के बारे में खुलासा किया है.

एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन और निमरत कौर से उनके स्कूल टाइम के लव लाइफ के बारे में पूछा गया. इसकी शुरुआत अभिषेक बच्चन से की गई. उनसे स्कूल का पहला प्यार के बारे में पूछा गया. अभिषेक ने तपाक से जवाब में जीनत अमान का नाम लिया.

अभिषेक बच्चन का स्कूल वाला प्यार
इंटरव्यूअर ने एक्टर से पूछता है कि क्या स्कूल की कोई टीचर नहीं थी, जिनसे आपको प्यार हो गया हो? अभिषेक कहते है, सिर्फ जीनम अमान. वह बहुत अच्छी थी. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. इस बीच उनसे पूछा कि क्या आपने उनके सामने अपने दिल की बात रखी? अभिषेक ने हामी में जवाब दिया. अभिषेक ने कहा, 'काठमांडू में फिल्म महान की शूटिंग हो रहा था, तब मैंने उनसे कहा था कि मैं उनसे प्यार करता हूं.'

निमरत का बचपन का प्यार
निमरत कहती है, 'मैं ज्यादा नहीं बताना चाहूंगी, क्योंकि उसकी शादी हो गई है, बच्चे भी है. तो कहना सही नहीं होगा'. बहुत जोर देने के बाद एक्ट्रेस अपने स्कूल लव के बारे में थोड़ा सा बताती है. उन्होंने बताया, 'वह पढ़ाकू था, थोड़ा शर्मीला था. बड़ा स्वीट सा था, लेकिन वह थोड़ा बैड बॉय भी था. वह मुझे केमिस्ट्री पढ़ाता था. केमिस्ट्री में मेरी हेल्प करता था. उसका बाल बहुत खूबसूरत थे. जब वह चलता था तो उसके बाल फ्लॉप होते थे. मुझे आज भी वो पंसद है'.

इस दौरान निम्रत से मजाक में पूछा गया कि आपका रिश्ता आगे क्यों नहीं बढ़ पाया. इस पर निमरत मुस्कुराकर कहती हैं, किसने कहा कि हमने इसे आगे नहीं बढ़ाया. निम्रत का ये जवाब सुनकर अभिषेक चौक जाते हैं. दरअसल ये इंटरव्यू पुराना है. अभिषेक बच्चन और निमरत कौर अपनी फिल्म दसवीं के प्रमोशन के लिए गए थे, जहां दोनों से ये सवाल किए गए थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details