नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज एक पत्थर से हमला किया गया, जिससे राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया है.
दरअसल, विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बनी नई दिल्ली सीट से आप प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल शनिवार को क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, तो कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और केजरीवाल हाय-हाय के नारे लगाए. इसके बाद केजरीवाल की गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने रफ्तार तेज कर ली, इसमें दो लोगों को चोटें आई हैं. इस मामले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पथराव की घटना से इनकार किया है.
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
AAP का बीजेपी पर आरोप: आम आदमी पार्टी ने इस हमले के लिए नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी ने दावा किया है कि प्रवेश वर्मा के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला किया है. आप का आरोप है कि हार की डर से बीजेपी बौखला गई है. उनके गुंडो ने चुनाव-प्रचार करते वक्त केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की, ताकि वह चुनाव प्रचार नहीं कर सके.
सवाल पूछती जनता पर @ArvindKejriwal ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर ।दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं । हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए ।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 18, 2025
मैं हॉस्पिटल जा रहा हूँ । pic.twitter.com/IntWoqMCDP
केजरीवाल को है हार का डर: केजरीवाल के काफिले पर आप द्वारा लगाए गए हमले के आरोप पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, कि जिन लोगों पर केजरीवाल की गाड़ी ने टक्कर मारी वो आमलोग थे. उन्हें कुचलने की कोशिश की गई है, वे घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. तीनों घायल इसी विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं, और उन्हें केजरीवाल की कार ने टक्कर मारी है. केजरीवाल को अपनी हार का डर है."
#WATCH | Delhi: Aam Aadmi Party alleged that the convoy of party national convener Arvind Kejriwal was attacked by BJP workers in New Delhi Constituency today
— ANI (@ANI) January 18, 2025
(Source: AAP) pic.twitter.com/wBFsnZqvmT
#WATCH | Delhi: On AAP alleging attack on the convoy of Arvind Kejriwal, BJP candidate from New Delhi assembly seat, Parvesh Verma says, " they are injured and are being treated in the hospital. all the allegations of aap national convenor arvind kejriwal are baseless... all the… pic.twitter.com/erhud1wzfv
— ANI (@ANI) January 18, 2025
लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचे प्रवेश वर्मा: प्रवेश वर्मा का ये भी कहना है कि सवाल पूछती जनता पर केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से दो युवकों को टक्कर मारा. दोनों को लेडी हार्डिंग अस्पताल लेकर ले जाया गया है. हार की डर से आप के नेता लोगों की जान की कीमत ही भूल गए हैं. प्रवेश वर्मा घायलों को देखने के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भी पहुंचे.
नई दिल्ली सीट पर सबकी नजर: नई दिल्ली विधानसभा की गिनती दिल्ली के हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में होती है. नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. तो वहीं, बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि, कांग्रेस की टिकट पर संदीप दीक्षित भी चुनाव मैदान में हैं. विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा. इससे पहले इस सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें: