मुंबई: राहा की पहली झलक ने उस समय इंटरनेट को मंत्रमुग्ध कर दिया जब उसके माता-पिता और बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने क्रिसमस 2023 पर अपनी नन्हीं प्रिंसेस को पहली बार मीडिया के सामने लाए. तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने राहा का चेहरा दिवंगत दादा, महान एक्टर ऋषि से मिलता जुलता बताया. हाल ही में एक दिल छू लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें ऋषि कपूर अपनी पोती राहा को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. इस वायरल तस्वीर ने सभी का सिर घुमा दिया है. वहीं, फोटो पर नीतू कपूर की प्रतिक्रिया आई है.
एक फैन पेज ने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और राहा की तस्वीर पोस्ट की है. दिल को छू लेने वाली तस्वीर में, ऋषि कपूर रॉयल ब्लू कलर के टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और वह बेबी राहा को प्यार से देख रहे हैं. राहा के लुक की बात करें तो स्टार किड ने व्हाइट कलर का ड्रेस पहना है. सिर पर ताज पहने राहा किसी लिटिल प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. यह तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. लोग इस सोच में पड़ गए है कि दादा-पोती की तस्वीर एक साथ कैसे? क्योंकि ऋषि कपूर के निधन के 2 साल बाद राहा का जन्म हुआ था.