दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दादू ऋषि कपूर की गोद में पोती राहा ! फोटो देख भावुक हो गईं नीतू कपूर - ऋषि कपूर और राहा की वायरल फोटो

Rishi Kapoor and Raha Viral Photo: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और उनकी पोती राहा की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में ऋषि कपूर अपनी पोती को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर ने सभी का सिर घुमा दिया है. इस तस्वीर पर दिवंगत एक्टर की वाइफ-एक्ट्रेस नीतू कपूर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. देखें वायरल तस्वीर...

Rishi Kapoor and Raha Viral Photo
ऋषि कपूर और राहा की वायरल फोटो (फोटो- @ranlia__raha.supermacyyy इंस्टाग्राम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 5:44 PM IST

मुंबई: राहा की पहली झलक ने उस समय इंटरनेट को मंत्रमुग्ध कर दिया जब उसके माता-पिता और बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने क्रिसमस 2023 पर अपनी नन्हीं प्रिंसेस को पहली बार मीडिया के सामने लाए. तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने राहा का चेहरा दिवंगत दादा, महान एक्टर ऋषि से मिलता जुलता बताया. हाल ही में एक दिल छू लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें ऋषि कपूर अपनी पोती राहा को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. इस वायरल तस्वीर ने सभी का सिर घुमा दिया है. वहीं, फोटो पर नीतू कपूर की प्रतिक्रिया आई है.

एक फैन पेज ने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और राहा की तस्वीर पोस्ट की है. दिल को छू लेने वाली तस्वीर में, ऋषि कपूर रॉयल ब्लू कलर के टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और वह बेबी राहा को प्यार से देख रहे हैं. राहा के लुक की बात करें तो स्टार किड ने व्हाइट कलर का ड्रेस पहना है. सिर पर ताज पहने राहा किसी लिटिल प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. यह तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. लोग इस सोच में पड़ गए है कि दादा-पोती की तस्वीर एक साथ कैसे? क्योंकि ऋषि कपूर के निधन के 2 साल बाद राहा का जन्म हुआ था.

बता दें कि ऋषि कपूर और राहा की यह तस्वीर एडिट करके बनाई गई है, जिसे फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस तस्वीर पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने आभार व्यक्त करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो साझा की. उन्होंने लिखा, ''यह बहुत बढ़िया एडिट है. यह हमारे दिलों को खुशियों से भर देता है. धन्यवाद. उन्होंने पोस्ट में नीतू कपूर और आलिया को भी टैग किया है. नीतू कपूर ने सोनी की पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिपोस्ट किया है और इसे दिल और मुस्कुराते हुए चेहरा वाले इमोजी के सा लिखा, 'यह बहुत प्यारा है'.

सोनी राजदान की इंस्टाग्राम स्टोरी
नीतू कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी

ऋषि कपूर का निधन 2020 में हुआ था. उनके निधन के करीब दो साल बाद उनके बेटे रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में आलिया भट्ट से शादी की. वहीं कपल ने नवंबर 2022 में अपनी बेटी राहा का स्वागत किया. वहीं, पिछले साल क्रिसमस के मौके पर आलिया और रणबीर ने पहली बार अपनी बेटी का चेहरा सार्वजनिक किया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details