मुंबई: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या इस साल जुलाई में तलाक की घोषणा करने के बाद अपने बेटे अगस्त्य की को-पैरेटिंग कर रहे हैं. इस बीच, यह अफवाह थी कि मॉडल और एक्ट्रेस नताशा अपने बच्चे को लेकर सर्बिया वापस चले जाएंगी. अब हाल ही में नताशा ने अपने तलाक के बारे में एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने अपने पूर्व हसबैंड के साथ अपने बेटे की परवरिश के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि हम अभी भी एक फैमिली ही हैं. इसके बाद से उनके फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि क्या दोनों फिर से साथ आ सकते हैं.
बेटे के खातिर क्या बोलीं नताशा
इंटरव्यू में हुई बातचीत में, नताशा स्टेनकोविक ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद अपनी लाइफ अपडेट दी. उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने बेटे की वजह से अभी भी पांड्या के साथ एक फैमिली की तरह ही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उनका मानना है कि उनके बेटे को माता-पिता दोनों की जरूरत है, उन्होंने कहा, 'हम (हार्दिक और मैं) अभी भी एक परिवार हैं. हमारा एक बच्चा है, और बच्चा हमेशा हम दोनों का ही रहेगा. अगस्त्य को हम दोनों माता-पिता के साथ रहने की जरूरत है. बात आती है सर्बिया जाने की तो 10 साल हो गए हैं और मैं हर साल उसी समय सर्बिया वापस जाती हूं.