दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

क्या फिर एक होंगे नताशा-हार्दिक? बेटे के खातिर तलाक के बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी - NATASA HARDIK PANDYA

नताशा स्टेनिकोविक ने अपने एक्स हसबैंड हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Natasa-hardik
नताशा-हार्दिक (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 10, 2024, 4:26 PM IST

मुंबई: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या इस साल जुलाई में तलाक की घोषणा करने के बाद अपने बेटे अगस्त्य की को-पैरेटिंग कर रहे हैं. इस बीच, यह अफवाह थी कि मॉडल और एक्ट्रेस नताशा अपने बच्चे को लेकर सर्बिया वापस चले जाएंगी. अब हाल ही में नताशा ने अपने तलाक के बारे में एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने अपने पूर्व हसबैंड के साथ अपने बेटे की परवरिश के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि हम अभी भी एक फैमिली ही हैं. इसके बाद से उनके फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि क्या दोनों फिर से साथ आ सकते हैं.

बेटे के खातिर क्या बोलीं नताशा

इंटरव्यू में हुई बातचीत में, नताशा स्टेनकोविक ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद अपनी लाइफ अपडेट दी. उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने बेटे की वजह से अभी भी पांड्या के साथ एक फैमिली की तरह ही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उनका मानना ​​है कि उनके बेटे को माता-पिता दोनों की जरूरत है, उन्होंने कहा, 'हम (हार्दिक और मैं) अभी भी एक परिवार हैं. हमारा एक बच्चा है, और बच्चा हमेशा हम दोनों का ही रहेगा. अगस्त्य को हम दोनों माता-पिता के साथ रहने की जरूरत है. बात आती है सर्बिया जाने की तो 10 साल हो गए हैं और मैं हर साल उसी समय सर्बिया वापस जाती हूं.

सर्बिया जाने की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी

स्टेनकोविक ने सर्बिया वापस जाने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वह वापस नहीं जाएंगी क्योंकि अगस्त्य का स्कूल यही है और मैं उसकी पढ़ाई डिस्टर्ब नहीं करना चाहती. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्हें मजबूत बने रहना था और अगस्त्य के लिए खुद से प्यार करना सीखना था. उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अगस्त्य के साथ रहकर खुद से प्यार करना सीखा है. मैं समझ गई कि बच्चे को खुश रहने के लिए मेरा खुश रहना कितना जरुरी है. एक मां के रूप में - खुश और मेंटली रुप से हेल्दी रहना जरुरी है. मेरे लिए हार मानने का कोई रास्ता नहीं था. मुझे बस स्ट्रांग बनकर खड़े रहना था. कोई मुझे छू नहीं सकता, कोई उसे छू नहीं सकता. कोई कुछ भी कहे, उस पल, आपको अपनी कीमत पता है, आप जानते हैं कि आप कौन हैं, और आप जानते हैं कि आपका दिल साफ है, कोई भी आपको हिला नहीं सकता'.

बता दें स्टेनकोविक और पांड्या ने चार साल तक शादी करने के बाद अपने तलाक की घोषणा की. उन्होंने एक संयुक्त बयान में खबर शेयर की जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वर्कफ्रंट पर नताशा हाल ही में प्रीतिंदर के तेरे करके म्यूजिक वीडियो में दिखी थीं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details