हैदराबाद: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला बुधवार, 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करेंगे. इस शादी में कपल के परिवार और खास रिश्तेदार शामिल होंगे. उनके अलावा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, राम चरण, महेश बाबू और एसएस राजामौली समेत कई सितारे अपने-अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल होंगे. नागा चैतन्य-शोभिता की शादी के कुछ घंटे पहले उनकी शादी की मुहूर्त और वेडिंग वेन्यू की अनदेखी तस्वीरें और झलकियां सामने आई हैं. फैंस कपल की शादी की इनसाइड तस्वीरें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
एक पैपराजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी का मुहूर्त की डिटेल्स शेयर की है. विरल भयानी के अनुसार, नागा चैतन्य और शोभिता आज, रात 8:15 बजे शादी के बंधन में बंधेगे. यह जोड़ा अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता शादी की रस्मे पूरा करने के बाद तिरुपति बालाजी मंदिर या श्रीशैलम मंदिर जा सकते हैं.
नागा चैतन्य के घर का पहला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जो उनकी शोभिता धुलिपाला से शादी से पहले आया है. घर को पारंपरिक सजावट से सजाया गया है. वहीं, नागार्जुन की कार को वेडिंग वेन्यू के बाहर स्पॉट किया गया है. वायरल वीडियो में नागार्जुन की कार को वेडिंग वेन्यू की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. उनके अलावा नागा चैतन्य के छोटे भाई अखिल अक्किनेनी की कार को भी वेडिंग वेन्यू के बाहर कैमरे में कैद किया गया है.