दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पूनम ढिल्लों के घर चोरी, सफेदी करने आया था चोर, डायमंड का हार समेत चुराया कैश, अब हुआ गिरफ्तार - POONAM DHILLON

दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर में चोरी का मामला सामने आया है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है.

Poonam Dhillon
पूनम ढिल्लों (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 8, 2025, 1:50 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 2:58 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के मुंबई स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है. चोर ने एक्ट्रेस के घर की अलमारी से लगभग एक डायमंड का हार, नकद और यूएस डॉलर की चोरी की. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

मामले के बारे में खार पुलिस स्टेशन ने मीडिया को बताया, 'मुंबई पुलिस ने 37 साल पुताई करने आया समीर अंसारी को अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के खार स्थित घर से हीरे का हार, 35,000 रुपये नकद और अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पेंटिंग के काम के लिए रखे गए अंसारी ने खुली अलमारी से कीमती सामान चुराया और पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया'.

यह मामला 28 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 के बीच का है. पूनम अपने बेटे अनमोल के साथ जुहू में रहती हैं, लेकिन कभी-कभी खार स्थित अपने घर में रुकती हैं. एक्ट्रेस के घर में पेटिंग का काम हो रहा था. यह काम 28 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक चला.

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी अंसारी 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच फ्लैट की सफेदी करने के लिए एक्ट्रेस के घर पर था. इस दौरान उसने खुली अलमारी का फायदा उठाकर सामान चुरा लिया. आरोपी ने चोरी के कुछ पैसों से पार्टी भी की.

रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की खार पुलिस ने एक्ट्रेस के घर से लगभग 1 लाख रुपये का हीरे का हार, 35,000 रुपये नकद और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उस व्यक्ति को 6 जनवरी, 2025 को गिरफ्तार किया गया था.

पूनम ढिल्लों को आखिरी बार जय मम्मी दी में सोनाली सेगल और सनी सिंह के साथ देखा गया था. उन्होंने पत्थर के इंसान, जय शिव शंकर, रमैया वस्तावैया, बटवारा समेत कई अन्य फिल्मों में अभिनय किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 8, 2025, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details