हैदराबाद: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के मुंबई स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है. चोर ने एक्ट्रेस के घर की अलमारी से लगभग एक डायमंड का हार, नकद और यूएस डॉलर की चोरी की. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
मामले के बारे में खार पुलिस स्टेशन ने मीडिया को बताया, 'मुंबई पुलिस ने 37 साल पुताई करने आया समीर अंसारी को अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के खार स्थित घर से हीरे का हार, 35,000 रुपये नकद और अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पेंटिंग के काम के लिए रखे गए अंसारी ने खुली अलमारी से कीमती सामान चुराया और पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया'.
यह मामला 28 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 के बीच का है. पूनम अपने बेटे अनमोल के साथ जुहू में रहती हैं, लेकिन कभी-कभी खार स्थित अपने घर में रुकती हैं. एक्ट्रेस के घर में पेटिंग का काम हो रहा था. यह काम 28 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक चला.