दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

तेलंगाना फॉर्मेशन डे के लिए इस ऑस्कर विनर कंपोजर ने बनाया गाना, CM रेवंत रेड्डी कल करेंगे रिलीज - Telangana Formation Day - TELANGANA FORMATION DAY

Telangana Formation Day : तेलंगाना की स्थापना के कल 2 जून को 10 साल होने जा रहे हैं. इस मौके पर ऑस्कर विनर कंपोजर एम.एम किरावनी द्वारा कंपोज संग 'जय-जय तेलंगाना' रिलीज होने जा रहा है.

Telangana Formation Day
तेलंगाना स्थापना दिवस (IMAGE - IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 12:38 PM IST

हैदराबाद :भारत का दक्षिण राज्य तेलंगाना कल 2 जून को अपनी स्थापना के दो साल पूरे करने जा रहा है. बीती 2 जून 2014 को आंध्र-प्रदेश से कटकर तेलंगाना राज्य का निर्माण हुआ था. अब तेलंगाना के 10वें स्थापना दिवस पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर विनर एम.एम किरावणी ने एक सॉन्ग 'जय-जय हे तेलंगाना' (Jaya Jaya Telangana) कंपोज किया है. इस सॉन्ग को एंदे श्री ने लिखा है.

तेलंगाना की स्थापना के एक दशक होने पर तेलंगाना को शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और राज्य में कई जगह कल्चरल प्रोग्राम भी होंगे. वहीं, तेलंगाना के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सॉन्ग जय-जय तेलंगाना को परेड ग्राउंड में रिलीज करेंगे. इस फंक्शन के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को भी न्योता गया है.

प्रोग्राम के बारे में डिटेल

2 जून की सुबह 9.30 बजे परेड ग्राउंड में सीएम रेवंत रेड्डी तेलंगाना के शहीदों के शहीद स्मारकों पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वह सुबह 10 बजे परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे और पुलिस बलों से गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त करेंगे. इसके बाद सीएम सॉन्ग जय-जय तेलंगाना रिलीज करेंगे.

वहीं, गाना रिलीज होने के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी की लीडर सोनिया गांधी और सीएम जनता संबोधित करेंगे और फिर इसके बाद हाई-परफॉर्मिंग पुलिस अधिकारियों के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

वहीं, शाम को सेलिब्रेशन का दूसरा पड़ाव टैंक बंद में शुरू होगा, जहां हैंडलूम प्रोड्क्ट्स, फूड कोर्ट्स और तेलंगाना के कई व्यंजन सर्व किए जाएंगे. वहीं, सीएम रेवंत रेड्डी शाम 6.30 बजे इस प्रोग्राम में शामिल होंगे और यहां मौजूद सभी स्टॉल का जायजा भी लेंगे. वहीं, इसके बाद सीएम कल्चरल कार्निवल का उद्धघाटन करेंगे, जिसमें तेलंगाना के कई म्यूजिक और आर्ट कला देखने को मिलेगी. इस कार्यक्रम में लगभग 700 कलाकार भाग लेंगे.

इस स्टेज शो के बाद एक फ्लैग वॉक होगा जिसमें 5000 लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर वॉक करेंगे. फ्लैग वॉक के दौरान सॉन्ग जय-जय तेलंगाना (13.30 मिनट का गाना) पूरा बजाया जाएगा. वहीं,सीएम रेवंत रेड्डी स्टेज पर इस गाने के मेकर्स एम. एम किरावनी और एंदे श्री को सम्मानित करेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम का समापन रात 8.50 बजे होगा और हुसैन सागर लेक पर 10 मिनट तक आतिशाबाजी होगी.

ये भी पढ़ें :

अब ऐतिहासिक चारमीनार से नहीं होगी तेलंगाना की पहचान, जानें वजह - Telangana New Emblem

तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह पर चीफ गेस्ट होंगी सोनिया गांधी, KCR को भी न्योता - Telangana Statehood Celebration


ABOUT THE AUTHOR

...view details