हैदराबाद:15 वें मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल में साउथ मेगास्टार राम चरण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जहां उन्हें एंबेसडर ऑफ इंडियन आर्ट एंड कल्चर चुना गया. सबसे गर्व का पल तब आया जब राम चरण ने फिल्म फेस्टिवल में तिरंगा फहराया. IFFM ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल से एक वीडियो शेयर किया जिसमें राम चरण भारत तिरंगा फहरा रहे हैं. धव्जारोहण करने के बाद वहां मौजूद सभी नागरिकों ने भारत का राष्ट्र गान जन गण मन गाया.
राम चरण ने लहराया तिरंगा
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में राम चरण ने भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जहां उनकी झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे वहीं सबने एक सुर में राष्ट्रगान गाकर समां बांध दिया. IIFM ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर राम चरण की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और उनके साथ कैप्शन लिखा, 'प्रतिष्ठित फेड स्क्वायर पर एक ऐतिहासिक सुबह थी, जब ग्लोबल स्टार राम चरण ने हजारों लोगों के बीच भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जो सिर्फ उन्हें देखने के लिए वहां एकट्ठे हुए थे.