WATCH: फ्लाइट के अंदर गूंजा हनुमान चालीसा, मधुर भंडारकर ने दिखाई खास झलक - मधुर भंडारकर अयोध्या
Hanuman Chalisa Plane: फिल्म मेकर्स मधुर भंडारकर अयोध्या पहुंच गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्लेन की इनसाइड वीडियो साझा किया है. वीडियो में यात्रियों को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते हुए दिखाया गया है. देखें वीडियो...
मुंबई: पूरा देश 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य अवसर के लिए तैयारी कर रहा है. फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें सबसे प्रतीक्षित क्षण का हिस्सा बनने के लिए लोगों का उत्साह दिखाया गया है. समारोह से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर प्लेन का इनसाइड वीडियो साझा किया है.
एक्स पर जाते हुए, मधुर भंडारकर ने एक प्लेन के अंदर बैठे हुए खुद का एक वीडियो साझा किया, जिसमें यात्री हनुमान चालीसा का पाठ करते दिख रहे हैं. उन्होंने इसमें भाग लेकर अपने जुनून और प्रसन्नता का प्रदर्शन किया है. भंडारकर ने इसे कैप्शन दिया, 'ऐतिहासिक राम मंदिर के लिए अयोध्या के रास्ते में प्लेन के अंदर उत्साह साफ देखा जा सकता है. जय श्रीराम.'
बॉलीवुड की कई हस्तियां रविवार को मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना होने लगी हैं. इससे पहले एक्टर विवेक ओबेरॉय को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना होते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. मधुर भंडारकर भी कल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा, 'मैं अयोध्या का दौरा कर रहा हूं. हम रामलला के दर्शन करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं. हम कई वर्षों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.'
एक्टर अनुपम खेर भी मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा, 'यह बहुत अच्छा एहसास है. हम सभी इस दिन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जय श्री राम.' इससे पहले कंगना रनौत भी सोमवार को 'प्राण प्रतिष्ठा' में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंची थीं.