दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्त्री 2' के मेकर्स का महा धमाका, 'स्त्री 3', 'भेड़िया 2' और 'महा मुंज्या' समेत हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्में अनाउंस, जानें सबकी रिलीज डेट - STREE 2 MAKERS 8 FILM ANNOUNCEMENT

मैडोक फिल्म्स ने 'स्त्री 2', 'भेड़िया 2' और 'महा मुंज्या' का अनाउंसमेंट कर दिया है. जानें सबकी रिलीज डेट.

Maddock Films
'स्त्री 3' समेत मैडोक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्में अनाउंस (Film Announcement Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 2, 2025, 8:02 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 5:11 PM IST

मुंबई: 2024 में 'स्त्री 2' और 'मुंज्या' ने अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया और तभी से दर्शक इन फिल्मों की अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब मेकर्स ने दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए 'स्त्री 3', 'महा मुंज्या' और 'भेड़िया' समेत मैडोक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्मों का अनाउंसमेंट किया है. तो आइए जानते हैं ये फिल्में कब रिलीज होगी इनके बड़े पर्दे पर आने के लिए दर्शकों को और कितना इंतजार करना होगा.

मैडोक फिल्म्स ने की ये 8 फिल्में अनाउंस

मैडोक फिल्म्स ने हाल ही में एक जबरदस्त पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने अपकमिंग 8 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का अनाउंसमेंट किया. पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा, 'दिनेश विजान मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्में प्रस्तुत करते हैं जो आपको हंसी, खौफ, रोमांच और चीखों की वाइल्ड राइड पर ले जाएंगी'.

ये 8 फिल्में कीं अनाउंस

1. थामा (दिवाली 2025)

2. शक्ति शालिनी (31 दिसंबर 2025)

3. भेड़िया 2 (14 अगस्त 2026)

4. चामुंडा (4 दिसंबर 2026)

5. स्त्री 3 (13 अगस्त 2027)

6. महा मुंज्या (24 दिसंबर 2027)

7. पहला महायुद्ध (11 अगस्त 2028)

8. दूसरा महायुद्ध (18 अक्टूबर 2028)

देखें हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का कैलेंडर

'थामा' में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अपारशक्ति खुराना, परेश रावल जैसे कलाकार होंगे. यह फिल्म 2025 दिवाली के लिए शेडूयल हुई है. इसके बाद 31 दिसंबर 2025 को 'शक्ति शालिनी' सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसके बारे ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है. वहीं वरुण धवन की 'भेड़िया' की सीक्वल 'भेड़िया 2' साल 2026 में 14 अगस्त के लिए शेड्यूल हुई है जिसके बाद 4 दिसंबर 2026 को 'चामुंडा' रिलीज होगी.

'स्त्री' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'स्त्री 3' साल 2027 में 13 अगस्त को रिलीज होगी. 2024 में 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसकी कहानी, ह्यूमर ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पकंज त्रिपाठी, अभिषेक बैनर्जी ने खास रोल प्ले किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन का कैमियो था वहीं तमन्ना भाटिया ने इसमें स्पेशल डांस किया था. इसी साल रिलीज हुई 'मुंज्या' का सीक्वल 'महा मुंज्या' 24 दिसंबर 2027 को रिलीज होगी. 'मुंज्या' में अभय वर्मा और शरवरी वाघ लीड रोल में थीं. वहीं 2028 के लिए दो फिल्मों 'पहला महायुद्ध' 11 अगस्त और 'दूसरा महायुद्ध' 18 अक्टूबर के लिए शेड्यूल किया गया. इनके बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 3, 2025, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details