दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शादी की खबरों के बीच रकुल ने लाल ड्रेस में शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, बोलीं- लाइफ बहुत सिंपल है - Rakul Jackky Reception Guest List

Rakul-Jackky Grand Wedding Reception Guest List : रकुल-जैकी का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन कब और कहां होने जा रहा है और बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक कौन-कौन स्टार्स में इसमें देगा दस्तक यहां जानें. वहीं, रकुल ने अपनी नई तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लिया है.

शादी की खबरों के बीच रकुल
शादी की खबरों के बीच रकुल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2024, 10:13 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 2:57 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड कपल रकुल प्रित सिंह और जैकी भागनानी बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं. कपल की शादी मौजूदा महीने फरवरी में होने जा रही है. कपल की शादी की डेट भी पक्की हो चुकी है और वेडिंग वेन्यू भी डिसाइड हो गया है. कपल ने लास्ट मोमेंट पर अपने वेडिंग वेन्यू को चेंज किया है. अब कपल की शादी गोवा में आगामी 21 फरवरी को होने जा रही है. सोशल मीडिया पर रकुल और जैकी की शादी की तारीख और वेन्यू खूब वायरल हो रहे हैं और इस बीच कहा जा रहा है कि शादी के बाद कपल बॉलीवुड स्टार्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शिरकत करेंगे.

कब और कहां होगा रकुल-जैकी का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कपल शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेगा, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स दस्तक देने वाले हैं. कहा जा रहा है कि शादी 21 फरवरी को होगी और अगले ही दिन 22 फरवरी को मुंबई में कपल का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होग. इसमें बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान समेत कई साउथ सेलेब्स भी शामिल होंगे. साउथ सेलेब्स में नागा चैतन्या का नाम भी शामिल है.

रकुल-जैकी की गेस्ट लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के साथ-साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करण जौहर, अनिल कपूर, अरशद वारसी, पृथ्वीराज सुकुमारन, आयुष्मान खुराना, मानुषी छिल्लर, करिश्मा कपूर, अलाया एफ, अल्लू अर्जुन, राम चरण, महेश बाबू, विकास बहल और डेविड धवन समेत कई डायरेक्टर्स और एक्टर यहां पहुंचेंगे.

वहीं, बात करें एक्ट्रेस की नई तस्वीरों की इसमें एक्ट्रेस ने लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है और लिखा है, लाइफ बहुत सिंपल है, चाह वे चेरी लाल हो या फिर कोई और लाल.

ये भी पढे़ं : रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी ने लास्ट मोमेंट पर इस वजह से बदला अपना वेडिंग वेन्यू, जानें शादी की डिटेल


Last Updated : Feb 2, 2024, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details