हैदराबाद : इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बीती 9 फरवरी को शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री से सुपरस्टार रजनीकांत, विष्णु विशाल और व्रिकांत स्टारर फिल्म लाल सलाम भी रिलीज हुई थी. लाल सलाम को किसी और ने नहीं बल्कि खुद थलाइवा रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को थिएटर पर दर्शकों का खूब प्यार मिला है. लाल सलाम एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. आइए जानते हैं शाहिद-कृति की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के सामने लाल सलाम का टिकट विंडो पर कितना प्यार मिला.
लाल सलाम डे 1 कलेक्शन
बता दें, लाल सलाम विष्णु विशाल और विक्रांत स्टारर फिल्म है, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत का एक्सटेंडेड कैमियो है. इस फिल्म में रजनीकांत को मोइनुद्दीन भाई एक मुस्लिम रोल में देखा जा रहा है. रजनीकांत के फैंस के लिए इतना ही काफी है कि किसी फिल्म से सुपरस्टार नाम जुड़ना चाहिए. ऐसे में बॉक्स ऑफिस लाल सलाम पहले दिन 4.30 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही. लेकिन वीकेंड पर फिल्म कमाल करने जा रही है. बता दें, तमिलनाडू में फिल्म की थिएटर में 30.35 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज की गई है.
दूसरे दिन की कमाई