हैदराबाद :तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'लैला-मजनू' ने री-रिलीज होकर भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. साल 2018 में आई फिल्म 'लैला-मजनू' हाल ही में थिएटर्स में दोबारा रिलीज हुई है. फिल्म 'लैला-मजनू' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. 'लैला-मजनू' ने अपने पहले वीकेंड की कमाई से इतिहास रच दिया है.
'लैला-मजनू' ने पहले दिन (शुक्रवार) को 30 लाख रुपये से खाता खोला था. वहीं, शनिवार को 75 लाख रुपये, रविवार को 1 करोड़ रुपये और सोमवार को फिल्म ने 60 लाख रुपये की कमाई की है. वहीं, साल 2018 में रिलीज हुई 'लैला मजनू' का कलेक्शन 2.15 करोड़ रुपये था और वहीं, दोबारा रिलीज होने पर फिल्म ने चार दिनों में ही 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
वहीं, इम्तियाज अली के भाई साजिद अली ने फिल्म लैना मजनू को डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी और म्यूजिक को एक बार फिर वहीं प्यार मिल रहा है. बता दें, लैला-मजनू महज 75 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म लैला मजनू ने पहले वीकेंड 1.51 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, फिल्म ने मंडे 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिससे फिल्म का 4 दिनों का कलेक्शन 2.6 करोड़ रुपये हो चुका है. इसी के साथ लैला मजनू ने अपनी कमाई के पुराने कमाई के रिकॉर्ड (2.15 करोड़ रुपये) को तोड़ दिया है.