दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'भाभी 2' फेम तृप्ति डिमरी की 'लैला मजनू' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, री-रिलीज होने पर किया इतना कलेक्शन - Laila Majnu box office collection - LAILA MAJNU BOX OFFICE COLLECTION

Laila Majnu Box Office Collection : एनिमल फेम 'भाभी 2' (तृप्ति डिमरी) और अविनाश तिवारी स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म लैला मजनू ने बॉक्स ऑफिस इतिहास रच दिया है.

Etv LAILA MAJNU BOX OFFICE COLLECTION
'लैला मजनू' बॉक्स ऑफिस (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 13, 2024, 10:10 AM IST

हैदराबाद :तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'लैला-मजनू' ने री-रिलीज होकर भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. साल 2018 में आई फिल्म 'लैला-मजनू' हाल ही में थिएटर्स में दोबारा रिलीज हुई है. फिल्म 'लैला-मजनू' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. 'लैला-मजनू' ने अपने पहले वीकेंड की कमाई से इतिहास रच दिया है.

'लैला-मजनू' ने पहले दिन (शुक्रवार) को 30 लाख रुपये से खाता खोला था. वहीं, शनिवार को 75 लाख रुपये, रविवार को 1 करोड़ रुपये और सोमवार को फिल्म ने 60 लाख रुपये की कमाई की है. वहीं, साल 2018 में रिलीज हुई 'लैला मजनू' का कलेक्शन 2.15 करोड़ रुपये था और वहीं, दोबारा रिलीज होने पर फिल्म ने चार दिनों में ही 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

वहीं, इम्तियाज अली के भाई साजिद अली ने फिल्म लैना मजनू को डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी और म्यूजिक को एक बार फिर वहीं प्यार मिल रहा है. बता दें, लैला-मजनू महज 75 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म लैला मजनू ने पहले वीकेंड 1.51 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, फिल्म ने मंडे 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिससे फिल्म का 4 दिनों का कलेक्शन 2.6 करोड़ रुपये हो चुका है. इसी के साथ लैला मजनू ने अपनी कमाई के पुराने कमाई के रिकॉर्ड (2.15 करोड़ रुपये) को तोड़ दिया है.

वहीं, अब लैला मजनू के बाद आज 13 अगस्त और 14 अगस्त का दिन बचा है. इसके बाद 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में स्त्री 2, खेल-खेल में, वेदा, साउथ फिल्म डबल आईस्मार्ट, तंगलान जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होने जा रही है. वहीं, हिंदी पट्टी में सबसे ज्यादा बज हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का बना हुआ है. फिल्म ने एक लाख टिकट सेल कर दिए हैं. वहीं, खेल-खेल में ने 2 हजार एडवांस टिकट सेल किए हैं. ऐसे में अब लैला मजनू के पास कमाने के लिए बस दो दिन बचे हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH: फैंस की डिमांड पर दोबारा रिलीज हो रही 'लैला मजनू', फिल्म इवेंट पर छाईं तृप्ति डिमरी - Laila Majnu Re Release


कश्मीर की वादियों में फिर इश्क फरमाएंगे 'लैला मजनू', तृप्ति-अविनाश की फिल्म हुई री-रिलीज - Laila Majnu Re Release

ABOUT THE AUTHOR

...view details