कोलकाता: फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री आज, 21 अगस्त को कोलकाता के डॉक्टर रेप-मर्डर केस के प्रोटेस्ट में शामिल हुए. सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर फिल्म मेकर अब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है. प्रोटेस्ट के दौरान मीडिया के फिल्म मेकर स्थानीय पुलिस और राजनीतिक मसलों को आड़े हाथ लिया है.
विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'डायरेक्ट एक्शन डे के समय से ही रेप को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. बंगाल में सांप्रदायिक, राजनीतिक, चुनावी हिंसा खत्म होनी चाहिए. और हमें बंगाल को फिर से ग्रेट बनाना है. और यह तभी संभव है जब मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पूरी तरह बदल जाए. यह सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है.'
'सरकार पूरी तरह फेल'
मामले के एक्शन पर फिल्म मेकर ने कहा, 'लोग इस केस को कवरअप करने में लगे हैं. लोग इसे डायरेक्टर को ट्रांसफर करने में, एफआईआर लेट करने में इन सब में लगे हुए हैं. इस मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए थी. यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है.'
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, 'मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि कई युवा मुझसे पूछ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि वे प्रेरित हों कि हां, अगर मैं यहां खड़ा होकर विरोध कर सकता हूं, तो वे भी कर सकते हैं. अगर हम चाहते हैं कि भारत सफल हो तो हमें बंगाल को फिर से महान बनाना होगा.'