दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2' के आइटम सॉन्ग 'किसिक' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, अल्लू अर्जन संग धमाल मचाएंगी डांसिंग क्वीन, देखे प्रोमो - KISSIK PROMO OUT

अल्लू अर्जुन और श्रीलीला स्टारर पुष्पा 2 का आइटम सॉन्ग 'किसिक' कब और कितने बजे रिलीज होगा यहां जानें.

Kissik Promo OUT
'किसिक' (Song Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 23, 2024, 3:11 PM IST

हैदराबाद : पुष्पा 2: द रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर है. मिथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म के नए गाने ‘किस्सिक’ का प्रोमो रिलीज कर दिया है. इस गाने में आइकन स्टार अल्लू अर्जुन और स्रीलीला की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, जिसने रिलीज से पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

गाने का प्रोमो रिलीज करते हुए मिथ्री मूवी मेकर्स ने लिखा 'आइकन स्टार की सिजलिंग केमिस्ट्री आपको हैरान कर देगी, 'किस्सिक' अपने हाई-एनर्जी डांस मूव्स और कैच साउंडट्रैक के लिए पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है, देवी श्री प्रसाद के संगीत से सजे इस गाने को फैंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, फैंस का कहना है कि अल्लू अर्जुन और स्रीलीला की जोड़ी ने गाने में जान डाल दी है.

पुष्पा फ्रेंचाइज़ी का पहला भाग ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था, और अब पुष्पा 2: द रूल से भी दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं. 'किस्सिक' गाने को फिल्म का हाइलाइट माना जा रहा है, और यह निश्चित रूप से चार्टबस्टर बनने जा रहा है. बता दें, किसिक सॉन्ग कल 24 नवंबर को शाम 7.02 बजे रिलीज होने जा रहा है.

सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म मिथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है, जबकि संगीत का जिम्मा टी-सीरीज़ ने संभाला है.

ये भी पढे़ं :

'पुष्पा ना रुकेगा ना झुकेगा, 'पुष्पा 2' ट्रेलर को मिले सबसे तेज 100M व्यूज, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में रचा इतिहास

'पुष्पा 2' एडवांस बुकिंग: अमेरिका में मचाया धमाल, प्री-सेल में रचा इतिहास, रिलीज से पहले की इतनी कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details