हैदराबाद: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाया. देर शाम को कैटरीना ने अपने हसबैंड-एक्टर विक्की कौशल संग एक सेल्फी शेयर की और उन्हें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी. अब, कैटरीना ने अपनी इस खास दिन की कुछ अनदेखी तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है. इस लेटेस्ट पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना यह खास दिन राजस्थान के जंगलों में मनाया है.
मंगलवार को कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें साझा की है और कैप्शन में लिखा है, '48 घंटे तक जंगल में'. पोस्ट के पहली तस्वीर में कैटरीना को देखा जा सकता है. आंखों पर चश्मा चढ़ाए, नो मेकअप लुक में मिसेस विक्की कौशल बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
दूसरी तस्वीर में कैटरीना को जंगल की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है. अगली तस्वीरों में जंगली जानवरों, ढलती शाम और क्रिसमस ट्री की झलक देखने को मिलती है. बीच में कैटरीना स्विमिंग पूल के साथ ब्लू हुडी और कैप पहने सेल्फी क्लिक करती दिख रही हैं.