जर्मनी में कार्तिक आर्यन के पप्पी 'कटोरी' का हो गया ऐसा हाल, 'रूह बाबा' की भी छूट गई हंसी - Kartik Aaryan - KARTIK AARYAN
Kartik Aaryan : बॉलीवुड के उभरते हुए स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों जर्मनी में हैं.वह अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 का पहला शेड्यूल खत्म कर जर्मनी पहुंचे थे और अब वहां से उन्होंने अपने पप्पी कटोरी का नया ही अंदाज दिखाया है.
मुंबई: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में एक्टर ने मुंबई में फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा किया है और इसके बाद वह जर्मनी के लिए रवाना हो गए. एक्टर यहां फुटबॉल का मैच देखने के लिए पहुंचे हैं. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने बॉलीवुड के जेन जेड सुपरस्टार और युवा आइकन कार्तिक आर्यन को फुटबॉल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है. वहीं, इस दौरान जर्मनी में घूम रहे कार्तिक ने अपने पालतू पप्पी कटोरी का जर्मनी से अलग ही अंदाज पेश किया है.
जर्मनी में कार्तिक आर्यन
जर्मनी में कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन की कटोरी
दरअसल, जर्मनी की सड़क पर घूमने निकले एक्टर कार्तिक आर्यन ने सड़क पर दौड़ रहे एक रोबोटिक कुत्ते का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड किया और फिर इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, जर्मनी में कटोरी ऐसी दिखती है. इस रोबोटिक कुत्ते को देख खुद कार्तिक आर्यन की हंसी छूट गई. बता दें, कार्तिक जर्मनी के खूबसूरत शहर म्यूनिख में हैं.
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ अपनी पार्टनरशिप के दौरान कार्तिक पूरे साल सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मार्की फुटबॉल टूर्नामेंट और लीग के 900 से ज्यादा मैचों के साथ लाइव फुटबॉल एक्शन का प्रमोशन करते नजर आएंगे. जिसमें यूईएफए यूरो 2024, यूईएफए चैंपियंस लीग, यूईएफए यूरोप लीग, यूईएफए कॉन्फ्रेंस, यूईएफए नेशंस लीग, बुंडेसलीगा, एमिरेट्स एफए कप, डूरंड कप और रोशन सऊदी लीग शामिल हैं.