मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. वह इटली में आयोजिति इवेंट में शामिल हुए थे. क्रूज की तस्वीर में करिश्मा फ्लोरल मैक्सी ड्रेस और कैप पहने नजर आ रही हैं. पिंक आउटफिट में आलिया भट्ट ने अपने लुक के साथ बीच हैट भी पहनी थी वहीं रणबीर कपूर शर्ट और शॉर्ट्स में बेहद अट्रैक्टिव लग रहे थे. फोटो में उनके साथ करिश्मा और रणबीर के चचेरे भाई अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा भी थीं.
करिश्मा ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
करिश्मा कपूर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'फैमिग्लिया'. फेमस अमेरिकी बैंड बैकस्ट्रीट बॉयज ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी में परफॉर्मेंस दिया. इटली में क्रूज पर मौजूद मेहमानों के सामने परफॉर्मेंस की वीडियो वायरल है. प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी 29 मई को वेलकम लंच के साथ शुरू हुई, जिसके बाद कई कार्यक्रम हुए. 30 मई को एक टोगा पार्टी थी. इसके अलावा, अंबानी ने 31 मई को क्रूज पर पोती वेदा के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी भी रखी.