दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी से सामने आई तस्वीरें, कूल लुक में नजर आए रणबीर-आलिया - Anant Radhika Pre Wedding - ANANT RADHIKA PRE WEDDING

Karisma Kapoor Throwback Pic: करिश्मा कपूर ने इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा ​​भी नजर आ रहे हैं.

Anant Radhika Pre Wedding
अनंत राधिका प्री वेडिंग (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 8, 2024, 3:31 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. वह इटली में आयोजिति इवेंट में शामिल हुए थे. क्रूज की तस्वीर में करिश्मा फ्लोरल मैक्सी ड्रेस और कैप पहने नजर आ रही हैं. पिंक आउटफिट में आलिया भट्ट ने अपने लुक के साथ बीच हैट भी पहनी थी वहीं रणबीर कपूर शर्ट और शॉर्ट्स में बेहद अट्रैक्टिव लग रहे थे. फोटो में उनके साथ करिश्मा और रणबीर के चचेरे भाई अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा ​​भी थीं.

करिश्मा ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

करिश्मा कपूर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'फैमिग्लिया'. फेमस अमेरिकी बैंड बैकस्ट्रीट बॉयज ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी में परफॉर्मेंस दिया. इटली में क्रूज पर मौजूद मेहमानों के सामने परफॉर्मेंस की वीडियो वायरल है. प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी 29 मई को वेलकम लंच के साथ शुरू हुई, जिसके बाद कई कार्यक्रम हुए. 30 मई को एक टोगा पार्टी थी. इसके अलावा, अंबानी ने 31 मई को क्रूज पर पोती वेदा के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी भी रखी.

12 जुलाई को होगी शादी

30 मई को 'सेव द डेट' शादी के इनविटेशन के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी. तीन दिनों तक चलने वाला यह ग्रैंड सेलिब्रशन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा. वहीं शुभ विवाह 12 जुलाई को 'भारतीय ट्रेडिशनल' ड्रेस कोड के साथ आयोजित किया जाएगा. शादी के बाद 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' इवेंट होगा, जिसमें ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल होगा. 'मंगल उत्सव' या शादी का रिसेप्शन, 14 जुलाई को है जिसका भी एक खास ड्रेस कोड होगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details