हैदराबाद:'मक्खी' फेम एक्टर किच्चा सुदीप के घर पर मातम छा हुआ है. किच्चा सुदीप की मां सरोजा संजीव का रविवार, 20 अक्टूबर को निधन हो गया. उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस लीं. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इसकी पुष्टि की है.
रविवार, 20 अक्टूबर को डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किच्चा सुदीप की मां के निधन पर शोक जताते हुए एक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने लिखा है, 'एक्टर मिस्टर किच्चा सुदीप की मां सरोजा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हो रहा है. मैं प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और प्रभु सुदीप और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति'.