हैदराबाद: सूर्या, दिशा पटानी और बॉबी देओल की एपिक फैंटेसी एक्शन फिल्म 'कुंगवा' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 2 सप्ताह बीत गए हैं. इन 2 सप्ताह में भी 'कुंगवा' 70 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई है. आने वाले सप्ताह में इसे बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का सामना करना पड़ेगा. जिस तरह से सूर्या स्टारर की परफॉर्म है, उससे यह साफ पता चल रहा है कि 'पुष्पा 2' के तूफान में यह पूरी से ध्वस्त हो जाएगा.
पहले सप्ताह के अंत में, 'कंगुवा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 64.3 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, दूसरे सप्ताह के अंत में, फिल्म ने 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को शाम 6 बजे तक 17 लाख रुपये कमाए. वहीं दिन खत्म होने तक फिल्म ने 30 लाख रुपये का बिजनेस किया. इसके साथ ही, फिल्म का भारत में टोटल नेट कलेक्शन 69.1 करोड़ रुपये हो गया है.
14वें दिन की तुलना फिल्म के 15वें दिन के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है. इसने 30 लाख रुपये कमाए, जबकि मंगलवार के कलेक्शन की तुलना में -30.23 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, 14वें दिन फिल्म ने 43 लाख रुपये कमाए थे.