जयपुर. फिल्म कल्कि को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और गुरुवार को यह फिल्म देश भर के सिनेमाघर में रिलीज हो गई. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की दर्शकों ने जमकर तारीफ की है. खासकर फिल्म की स्टोरी और वीएफएक्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
फिल्म देखकर सिनेमाघर से बाहर आए दर्शकों का कहना है कि लंबे समय बाद एक बेहतरीन स्टोरी लाइन के साथ फिल्म रिलीज हुई है और जिस तरह के एक्शन फिल्म में देखने को मिले हैं वह काफी शानदार हैं. दर्शकों का कहना है कि इंटरवल से पहले फिल्म की स्टोरी थोड़ी कमजोर नजर आई, लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म की स्टोरी ने दर्शकों को बांधकर रखा और फिल्म के अंतिम समय में सस्पेंस छोड़ गया है. फिल्म के सेटअप की दर्शकों ने जमकर तारीफ की और कहा है कि फिल्म की कहानी को एक शानदार तरीके से पेश किया गया है.