दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जाह्नवी कपूर का छलका दर्द, बोलीं-13 की उम्र में 'अश्लील' साइट पर लीक हुई थीं तस्वीरें - Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर ने हाल ही में करण जौहर के साथ हुए इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें बचपन में सेक्शुलाइज फील हुआ था. क्योंकि उनकी तस्वीरें एडल्ट साइट पर अपलोड कर दी गई थीं.

Janhvi Kapoor
जाह्नवी कपूर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 3:52 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में बिजी हैं. जिसमें उनके को-स्टार राजकुमार राव हैं. हाल ही में करण जौहर के साथ इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपने बचपन को लेकर बड़ा खुलासा किया. यहां जाह्नवी ने 12 या 13 साल की उम्र में मीडिया द्वारा यौन शोषण किए जाने के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वह इसे लगातार झेलती रही हैं.

मीडिया ने तस्वीरों का किया गलत यूज

करण जौहर से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'पहली बार जब मुझे पता चला कि यह सब मीडिया द्वारा किया गया है तो मुझे लगता है कि मैं 12-13 साल की थी. मैं मां और पापा के साथ एक इवेंट में गई थी, वहां मेरी तस्वीरें ली गई थीं. बाद में इन्हीं तस्वीरों को किसी एडल्ट साइट पर डाल दिया गया था. जिन्हें लेकर मेरे स्कूल के लड़के मुझ पर हंसते थे.

बचपन में ही हुआ सेक्शुलाइज फील

जाह्नवी कपूर ने इंटरव्यू में बताया कि बचपन में उनकी कुछ तस्वीरों को एडल्ट साइट पर अपलोड कर दिया गया था. जिसकी वजह से उन्हें बचपन में ही सेक्शुलाइज फील हुआ. उन्होंने बताया कि इन सब से डील करना काफी मुश्किल है और ये काफी बूरा एक्सपीरियंस भी है. जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. यह फिल्म सिनेमाघरों में 31 मई 2024 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details