श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बीते सोमवार (22 जुलाई) को लोगों को प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादी संगठन के बनाए गए एक दुष्प्रचार वीडियो के खिलाफ अलर्ट जारी किया. पुलिस ने लोगों को चेतवानी दी है कि वे आतंकवादियों के बनाए गए वीडियो को शेयर न करें. इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म 'फैंटम' का पोस्टर लगा हुआ है.
बीते सोमवार (22 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लोगों के लिए एक अलर्ट जारी करते हुए पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, 'जैश ने बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' के पोस्टर के साथ एक्टर सैफ अली की तस्वीर का वीडियो बनाया है. यह वीडियो 5 मिनट 55 सेकंड का है, जो 22 जुलाई 2024 को दोपहर 2 बजे के आसपास दुश्मनों ने जारी किया गया है. आम जनता को चेतावनी किया जाता है कि वे इन बिंदुओं पर ध्यान देंगे. सबसे पहले, वे इसे किसी भी तरह से किसी को फॉरवर्ड नहीं करेंगे. दूसरा, वे एक मैसेज के जरिए से रिपोर्ट करेंगे कि उन्हें यह प्रोपेगेंडा वीडियो किससे मिला है. वीडियो मिलने की तारीख, समय और टेलीफोन नंबर मेंशन करेंगे.'
अलर्ट में आगे लिखा है, पुलिस अधिकारी इसे अपने सुपरवाइजरी ऑफिसर को रिपोर्ट करेंगे और सिविल ऑफिसर भी इसे अपने सुपरवाइजरी ऑफिसर को एक टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से रिपोर्ट करेंगे. किसी भी परिस्थिति में, इस वीडियो को फॉरवर्ड नहीं किया जाना चाहिए. यह याद रखें कि इस तरह के कंटेंट को पोस्ट करना और फॉरवर्ड करना यूएपीए की धारा 13 और 18 के तहत अपराध है.'