मुंबई :साउथ फिल्मों की हिट एक्ट्रेस साई पल्लवी इन दिनों नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट रामायण में सीता के रोल से चर्चा में हैं. रामायण में रणबीर कपूर राम तो साई सीता का रोल करेंगी. इस बीच साई के डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. साई पल्लवी को लेकर कहा जा रहा है कि वह एक शादीशुदा और दो बच्चों के पिता को डेट कर रही हैं. हालांकि, इस पर एक्ट्रेस का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर साई पल्लवी की डेटिंग की खबरों ने शोर मचा दिया है. साई को लेकर कहा ज रहा है कि जिन्हें वह डेट कर रही हैं, वो एक्ट्रेस से उम्र में काफी बड़े हैं और दोनों जल्द शादी कर सकते हैं. साई कथिततौर पर किसे डेट कर रही हैं, उस एक्टर नाम सामने नहीं आया है. हालांकि एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन उनके फैंस ने इन खबरों के सरासर झूठा करार दिया है.
साई के बारे में बता दें कि वह अपनी लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले साई एक कॉलीवुड टेक्निशियन चर्चा में आई थी. वहीं, साई का नाम उनके एक्टर्स संग भी जुड़ चुका है, जिसे लेकर बाद में खुलासा हुआ था कि वह कोई रियल नहीं बल्कि रील का मामला था. दरअसल, वह एक्ट्रेस की एक फिल्म का सीन था.
साई पल्लवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रामायण से पहले फिल्म 'अमरान' में दिखेंगी. इस फिल्म में उनके रोल का नाम इंदू रेबेका वर्गीष होगा. इसके अलावा सई साउथ एक्टर नागा चैतन्य संग फिल्म थंडेल से भी चर्चा में हैं. फिर साई को हो सका तो पैन इंडिया प्रोजेक्ट रामायण में देखा जाएगा.