दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KKR से हारने पर 'शहंशाह' को लगा बुरा, SRH CEO काव्या मारन को रोते देख बोले- कोई बात नहीं, कल एक नया दिन - IPL 2024

IPL 2024: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए बधाई दी. लेकिन यह भी कहा कि वह एसआरएच के हारने से 'दुखी' हैं.

Amitabh Bachchan Kavya Maran
अमिताभ बच्चन और काव्या मारन की फाइल फोटो (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 8:45 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की हार से बुरा लगा है. जहां, उन्होंने शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बधाई दी है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की हार पर दुख भी जताया. अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें एसआरएच की सीईओ काव्या मारन को अपनी टीम के आईपीएल 2024 हारने के बाद अपने आंसू छिपाते हुए देखकर दुख हुआ.

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फैंस रविवार, 26 मई की रात जबरदस्त थी. आईपीएल 2024 फाइनल मैच में शाहरुख खान और जूही चावला की टीम केकेआर विजयी हुई. वहीं, एसआरएच की सीईओ काव्या मारन अपनी टीम को हारते देख स्टैंड्स में रो पड़ीं. हालांकि उन्होंने टीम केकेआर की सराहना करने के लिए ताली जरूर बजाई.

अमिताभ बच्चन का ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट (Amitabh Bachchan's Official Blog)

अमिताभ बच्चन ने अपने दैनिक ब्लॉग में काव्या मारन के लिए एक नोट पोस्ट किया. उन्होंने एसआरएच की ओनर के लिए दुख जताते हुए लिखा, 'आईपीएल फाइनल खत्म हो गया है और केकेआर ने सबसे शानदार जीत हासिल की है. एसआरएच बस मात खा गई. कई मायनों में निराशाजनक है क्योंकि एसआरएच एक अच्छी टीम है और जब उन्होंने अन्य मैच खेले थे तो उन्होंने उनका बहुत शानदार प्रदर्शन देखा था.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन जो बात देखने में सबसे अधिक मार्मिक थी, वह थी स्टेडियम में एसआरएच की मालकिन, ब्यूटीफुल यंग लेडी हार के बाद इमोशनल हो गई और रोने लगी. उसने अपना चेहरा कैमरे से दूर कर लिया, ताकि अपनी भावनाओं को कोई देख न कर सके. मुझे उनके लिए बुरा लगा. कोई बात नहीं. कल एक और दिन है, माय डियर, उन सभी के लिए जो असफल होते हैं. हार मत मानो क्योंकि कल एक और दिन है.'

मैच के तुरंत बाद, शाहरुख खान को पत्नी गौरी और बेटी सुहाना खान को गले लगाते हुए देखा गया. बता दें कि केकेआर ने एसआरएच को 8 विकेट से करारी मात दी और आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details