मुंबई:दुखद है मगर सत्य है कि दिग्गजसंगीतकार इलैयाराजा की बेटी और सिंगर-कंपोजर भवतारिणी अब इस दुनिया में नहीं रहीं और कम उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, बेटी के निधन के दर्द से जूझ रहे इलैयाराजा ने सोशल मीडिया पर दिवंगत बेटी के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैंस के साथ यादगार पल की झलक दिखाई हैं.
इलैयाराजा ने शेयर की भवतारिणी के बचपन की बेहद प्यारी तस्वीर, बोले- डियर बेटी... - इलैयाराजा भवतारिणी तस्वीर
Bhavatharini childhood picture : दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा ने अपनी बेटी भवतारिणी के बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में नन्हीं भवतारिणी अपने उस्ताद पिता के साथ बैठी नजर आ रही हैं.
Published : Jan 27, 2024, 11:10 AM IST
बता दें कि ट्विटर अकाउंट पर दिवंगत बेटी भवतारिणी के साथ एक बचपन की तस्वीर शेयर कर दिग्गज संगीतकार ने कैप्शन में लिखा 'प्रिय बेटी' (Dear Daughter). शेयर्ड तस्वीर में इलैयाराजा बैठे नजर आ रहे हैं और उनके पास उनकी लाडली भवतारिणी भी बैठी नजर आ रही हैं. ब्लैैक एंड व्हाइट खूबसूरत तस्वीर में पिता इलैयाराजा अपने हाथ में लिए एक किताब में बेटी को कुछ दिखाते नजर आ रहे हैं. दोनों की फेस पर हल्की मुस्कान है. तस्वीर में इलैयाराजा सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहने नजर आ रहे हैं.
आगे बता दें कि महज 40 साल की उम्र में सिंगर और कंपोजर भवतारिणी का श्रीलंका में निधन हो गया. वह कैंसर की मरीज थीं और उनका इलाज चल रहा था. प्रभु देवा की फिल्म 'रसैया' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाली भवतारिणी ने अपने करियर में कई फिल्मों और एल्बमों में अपनी शानदार आवाज दी. भवतारिणी अक्सर अपने पिता इलैयाराजा और दोनों भाइयों युवान शंकर राजा और कार्तिक राजा के साथ भी काफी काम की थीं.