दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुमा कुरैशी ने नई फिल्म का किया एलान, देखें पहली झलक - Huma Qureshi announced a new film

International Women's Day Huma Qureshi: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने एक नई फिल्म का एलान किया है. यह एक फीमेल ऑटो ड्राइवर के जीवन पर आधारित है.

Huma Qureshi
(फोटो-इंस्टाग्राम)

By IANS

Published : Mar 8, 2024, 6:00 PM IST

मुंबई: दुनियाभर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की. फिल्म का निर्देशन विपुल मेहता करेंगे. इसमें हुमा कुरैशी एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है. इस फिल्म एक ऑटो ड्राइवर उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदृष्टि वाली महिला की सच्ची कहानी को उजागर करेगी.

हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म को लेकर एक पोस्ट भी किया. हुमा ने कैप्शन दिया, 'हुमा कुरैशी-विशाल राणा-जियो स्टूडियोज आपके लिए लेकर आये हैं अपनी अगली फिल्म. मैं इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक ग्राउंडब्रेकिंग फिल्म की घोषणा में विशाल राणा और जियो स्टूडियो के साथ जुड़कर काफी खुश हूं. हर जगह महिलाओं की अदम्य भावना का जश्न मनाने वाली कहानी के लिए बने रहें.'

विशाल राणा ने कहा, 'हम हुमा कुरैशी के साथ एक खास सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं. हम जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं. हम एक्ट्रेस के साथ आने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम वास्तव में नारी शक्ति में विश्वास करते हैं. हम यह कहते रहेंगे कि 'हमारी छोरियां छोरों से कम नहीं हैं.' इस फिल्म के निर्माता ज्योति देशपांडे और विशाल राणा हैं. फिल्म की अन्य जानकारी अभी गुप्त है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details