WATCH: ऋतिक रोशन-महेश बाबू को उनके बेटों ने फील करवाया प्राउड, हासिल किया ये खास अचीवमेंट - Hrithik Roshan Mahesh Babu - HRITHIK ROSHAN MAHESH BABU
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का बेटा रेहान और साउथ एक्चर महेश बाबू के बेटे घटमनैनी ने हाल ही में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. जिससे दोनों एक्टर्स अपने बेटों के लिए प्राउड फील कर रहे हैं. दोनों ने अपने लाडलों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर अपलोड की है.
मुंबई:एक्स कपल ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बेटे रेहान ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. जिससे दोनों काफी प्राउड फील कर रहे हैं. सुजैन ने अपने नए इंस्टाग्राम रील पर इवेंट से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. वहीं दूसरी ओर साउथ स्टार महेश बाबू के बेटे ने भी अपना ग्रेजुएशन पूरी कर ली है. उनकी वाइफ नम्रता शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपने बेटे पर प्राउड फील किया.
ऋतिक-सुजैन ने साथ अटैंड की बेटे की ग्रेजुएशन सेरेमनी
ऋतिक रोशन और सुजैन खान साल 2014 में अलग हो गए थे. लेकिन अपने बच्चों के लिए वे अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं. हाल ही में कपल अपने बड़े बेटे रेहान के ग्रेजुएशन ग्रेजुएशन डे के लिए एक साथ आए. उनका छोटा बेटा हृदयन भी उनके साथ स्पॉट किया गया. प्राउड पैरेंट्स की बेटे के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
नम्रता शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें
तस्वीर शेयर करते हुए, सुजैन ने लिखा, 'हम कहां जाएंगे, कोई नहीं जानता, लेकिन मुझे कहना होगा कि मैं अपने रास्ते पर हूं.. 'बधाई हो मेरे बेटे.. मैं हर दिन तुमसे सीखती हूं, बहुत गर्व है. वहीं महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी अपने बेटे की ग्रेजुएशन की तस्वीरें शेयर कीं. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'माय डियर सन, जब आप अपने लाइफ के एक नया चैप्टर शुरू करे जा रहे हैं. मैं चाहता हूं कि आप जानें कि मुझे आप पर कितना गर्व है. अपने प्रति सच्चे रहना, अपने जुनून का पालन करना और अपने सपनों को कभी मत भूलना. अपने आप पर उतना ही विश्वास करो जितना मैं तुम पर विश्वास करती हूं और जानती हूं कि चाहे जीवन तुम्हें कहीं भी ले जाए, तुम्हें हमेशा मेरा प्यार और सपोर्ट मिलेगा. आपके इस स्पेशल दिन पर बहुत बधाई. यहां दुनिया आपकी है, मैं आपको बहुत बहुत प्यार करता हूँ.