दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : कपिल शर्मा ने आमिर खान से की फिर से घर बसाने की बात, तो सुपरस्टार ने दिया ऐसा रिएक्शन - The Great Indian Kapil Show - THE GREAT INDIAN KAPIL SHOW

The Great Indian Kapil Show : कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आमिर खान को तीसरी शादी के लिए कैसे उकसाया और छेड़ा. वीडियो में देखें.

Aamir Khan
Aamir Khan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 10:56 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 11:16 AM IST

मुंबई :कॉमेडी की दुनिया के सरताज कपिल शर्मा इस बार अपने नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से धमाका मचा रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला यह कॉमेडी शो बीती 31 मार्च को शुरू हुआ था. 10 साल से भी ज्यादा समय से कपिल अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा रहे हैं. वहीं, कपिल को इस बात का हमेशा मलाल था कि उनके शो में बॉलीवुड और साउथ के सभी स्टार्स आ गए लेकिन कभी आमिर खान नहीं आए थे. अब कपिल शर्मा का यह सपना उनके नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पूरा हो गया है.

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है. इसमें आमिर खान बतौर गेस्ट 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आए हैं. कपिल ने अपने मन की बात करते हुए आमिर खान से वो सभी सवाल कर डाले हैं, जो उन्होंने लंबे अरसे से अपनी जुबां पर अटका रखे थे. नेटफ्लिक्स ने इस मोस्ट अवेटेड एपिसोड का प्रोमो आखिरकार शेयर कर दिया है. वहीं, आमिर खान से कपिल ने अपने पुराने कॉमिक अंदाज में सवाल दागने शुरू किए.

कपिल को नहीं हुआ विश्वास

सबसे पहले कपिल शर्मा ने शो में आमिर का स्वागत किया और कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है कि आप हमारे शो में आए. इसके बाद पीके के रोल में दिख रहे सुनील ग्रोवर कहते हैं हमें 1500 रुपये दो हम आते हैं, इस पर आमिर ने भी कहा हम आ जाते हैं. फिर अगली क्लिप में आमिर कहते हैं, दिल से कहूं तो मेरे बच्चे मेरी सुनते ही नहीं है.

अवार्ड लेने क्यों जाते आमिर खान?

फिर आमिर के लुक पर बात होती है और आमिर कहते हैं आज मैं यह पहनकर आया हूं इतना लंबा डिस्कशन हुआ है, मैं तो शॉर्ट पहनकर आने वाला था. फिर कपिल ने पूछा आपने कोई ऐसी फिल्म बनाई जो अच्छा काम नहीं कर सकी? तो इस पर आमिर ने कहा हाल ही में मेरी दो फिल्में नहीं चली. फिर कपिल ने कहा , पर आपकी फिल्म नहीं चलती है तो भी बिजनेस कर ही जाती है. फिर जज की कुर्सी पर बैठी अर्चना ने पूछा- अवार्ड लेने तुम क्यों नहीं जाते?. आमिर ने जवाब दिया है, वक्त बहुत कीमती है, इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए.

कपिल ने कहा घर बसा लेना चाहिए

इसके बाद कपिल आमिर खान की फिल्म 'पीके' के रेडियो वाले सीन पर उनकी चुटकी लेते हुए कहते हैं. पीके में जो आपने रेडियो पकड़ा था अगर वो थोड़ा इधर उधर हो जाता तो आपका सारा ब्रॉडकास्ट हो जाता, आमिर बोले- नहीं मुझे इस सीन में भागना था, जब तक मैं चल रहा हूं, तब तक तो ठीक था. इसके बाद शओ में खूब ठहाके लगते हैं. प्रोमो में कपिल का आमिर से आखिरी सवाल, क्या आपको नहीं लगता, अब आपको भी सेटल हो जाना चाहिए. इस पर आमिर खान का रिएक्शन देखने लायक है. यह एपिसोड नेटफ्लिक्स पर शनिवार रात 8 बजे स्ट्रीम होगा.

ये भी पढ़ें :WATCH : कपिल शर्मा शो में विक्की कौशल का छोटे भाई पर खुलासा, बोले- ये गटर में गिरता रहता था - The Great Indian Kapil Show


Last Updated : Apr 24, 2024, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details